इमरान हाशमी सीरीज (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Taskaree The Smuggler’s Web On Ott: फिल्म हक के बाद इमरान हाशमी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह दमदार कंटेंट के साथ वापसी करना अच्छी तरह जानते हैं। उनकी नई वेब सीरीज ‘तस्करी: द स्मगलर्स’ ओटीटी पर रिलीज होते ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। 14 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई यह 7 एपिसोड की सीरीज फिलहाल प्लेटफॉर्म पर नंबर 1 ट्रेंड कर रही है।
नीरज पांडे के निर्देशन में बनी इस सीरीज में इमरान हाशमी के साथ शरद केलकर, अनुराग सिन्हा, नंदिश संधू और अमृता खानविलकर जैसे मजबूत कलाकार नजर आते हैं। 7.6 IMDb रेटिंग के साथ सीरीज को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, खासकर इसके सस्पेंस और चौंकाने वाले क्लाइमेक्स की खूब तारीफ हो रही है।
कहानी मुंबई एयरपोर्ट पर चल रहे एक बड़े तस्करी सिंडिकेट को खत्म करने के मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है। इमरान हाशमी इसमें एक ईमानदार कस्टम ऑफिसर अर्जुन मीणा के किरदार में नजर आते हैं। अर्जुन सस्पेंड किए गए अधिकारियों की एक खास टीम बनाकर तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने की योजना बनाता है।
इस ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाते हैं प्रकाश कुमार (अनुराग सिन्हा), जो सिस्टम के भीतर बदलाव कर सस्पेंड अधिकारियों की वापसी और भ्रष्ट अफसरों के ट्रांसफर में मदद करता है। धीरे-धीरे टीम गैर-कानूनी शिपमेंट्स पर नकेल कसना शुरू करती है।
सीरीज का सबसे मजबूत पहलू है शरद केलकर का किरदार बड़ा चौधरी, जो इस तस्करी सिंडिकेट का मास्टरमाइंड है। कहानी में यह भी दिखाया गया है कि सिस्टम के अंदर कई अधिकारी चौधरी से मिले हुए हैं, जिससे मिशन और भी मुश्किल हो जाता है।
ये भी पढ़ें- Spirit Release Date Confirmed: प्रभास की ‘स्पिरिट’ रिलीज डेट जानकर हैरान दर्शक, लंबा हुआ इंतजार
जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, हिंसा और सस्पेंस बढ़ता जाता है। टीम के एक अहम सदस्य रवि गुर्जर (नंदिश संधू) की हत्या कहानी को और गंभीर मोड़ पर ले आती है। आखिरी एपिसोड में यह खुलासा होता है कि टीम के भीतर ही गद्दार मौजूद है। यह ट्विस्ट दर्शकों के होश उड़ा देता है।
मजबूत अभिनय, टाइट स्क्रीनप्ले और दमदार क्लाइमेक्स के चलते ‘तस्करी: द स्मगलर्स’ इमरान हाशमी के करियर की बेहतरीन ओटीटी सीरीज में शामिल हो चुकी है। अगर आपको क्राइम और सस्पेंस पसंद है, तो यह सीरीज आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए।