
चिकन कीमा और शकरकंद: इमरान हाशमी की उबाऊ डाइट से परेशान पत्नी परवीन ने दी एक्टर को छोड़ने की धमकी
Emraan Hashmi And Parveen: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि कड़ी फिटनेस और उसके पीछे की सख्त डाइट को लेकर भी खूब चर्चा में हैं। हाल ही में, उन्होंने अपनी फिल्म ‘हक’ के प्रमोशन के दौरान एक बड़ा और हैरान करने वाला खुलासा किया है, जिसके मुताबिक, उनकी पत्नी परवीन शाहनी उनके लाइफस्टाइल से तंग आकर उन्हें छोड़ने की चेतावनी दे चुकी हैं।
अपनी फिल्म ‘हक’ के प्रमोशन के सिलसिले में इमरान हाशमी इन दिनों अलग-अलग इंटरव्यू दे रहे हैं। इसी कड़ी में, वह एक यूट्यूबर के पॉडकास्ट में पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि वह खुद को फिट रखने के लिए करीब दो साल से एक ही डाइट ले रहे हैं, जिसकी वजह से उनकी पत्नी उनसे खफा हो गई हैं।
इमरान हाशमी ने अपनी फिटनेस रूटीन का खुलासा करते हुए बताया, “दो साल से मैं एक ही डाइट ले रहा हूं। मुझे पता है कि ये बेहद उबाऊ होता है।” एक्टर ने बताया कि उन्होंने सिर्फ चिकन कीमा और शकरकंद (Sweet Potato) खाना शुरू कर दिया है, क्योंकि यह पचाने में आसान होता है।
एक्टर ने आगे बताया, “मेरा कुक इसे पूरे एक हफ़्ते के लिए रखता है, और हम दिन भर में दो बार खाते हैं।” इमरान की यह डाइट उनकी कड़ी मेहनत और अनुशासन को दर्शाती है, लेकिन उनके घर में इसी वजह से परेशानी खड़ी हो गई है।
ये भी पढ़ें- होंठों में बदलाव से आया परफेक्ट लुक! आर माधवन ने बताया ‘धुरंधर’ में अपने किरदार के लिए कैसे की मेहनत
एक्टर ने इसी दौरान मजाकिया अंदाज में खुलासा किया कि उनकी इस नीरस डाइट से उनकी पत्नी परवीन शाहनी बहुत बोर हो चुकी हैं। उन्होंने तो इसके लिए एक्टर को छोड़ने की धमकी भी दे दी है।
इमरान ने कहा, “हम दो साल से इस डाइट को फॉलो कर रहे हैं, जिससे वो परेशान रहती हैं। ऐसे में कई बार तो मुझे छोड़ने की भी प्लानिंग कर लेती हैं, हालांकि जो उन्होंने अभी तक नहीं किया है, लेकिन इस डाइट के लिए जल्द ही कर सकती हैं।” इमरान का यह खुलासा उनके फैंस को हैरान कर रहा है कि कैसे एक अभिनेता की कड़ी मेहनत उनकी निजी जिंदगी को प्रभावित कर रही है।
इमरान हाशमी और यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘हक’ 7 नवंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी साल 1985 के बहुचर्चित शाह बानो केस पर आधारित है। इसमें शाह बानो का किरदार यामी गौतम ने निभाया है, जबकि इमरान हाशमी उनके पति मोहम्मद अहमद खान के किरदार में हैं।






