
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2000 Episodes Completed: टेलीविजन की दुनिया का सबसे चर्चित और लोकप्रिय शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ इन दिनों दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में है। स्मृति ईरानी, अमर उपाध्याय और निर्माता एकता कपूर का यह शो बीते कई महीनों से टीआरपी की टॉप-3 लिस्ट में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। दमदार कहानी, इमोशनल ड्रामा और लगातार आ रहे ट्विस्ट ने दर्शकों को फिर से टीवी स्क्रीन से जोड़ दिया है।
अब इस सुपरहिट शो को लेकर एक बड़ी और खुशखबरी सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने 2000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। पिछले 25 सालों में किसी भी टीवी शो के लिए यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है। इस माइलस्टोन को हासिल करने के बाद शो की निर्माता एकता कपूर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने पूरी टीम एक्टर्स, राइटर्स, टेक्निशियन और पार्टनर्स को इस शानदार सफलता के लिए बधाई दी।
एकता कपूर इस मौके पर भावुक भी नजर आईं। उन्होंने कहा कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ उनके लिए सिर्फ एक टीवी शो नहीं, बल्कि भावनाओं से जुड़ी एक विरासत है। एकता के मुताबिक, इस सीरियल ने भारत की कई पीढ़ियों को यादें दी हैं और 25 साल बाद भी 2000 एपिसोड पूरे करना यह साबित करता है कि दर्शकों का प्यार आज भी उतना ही मजबूत है।
एकता कपूर ने आगे कहा कि इस शो के साथ लोगों की भावनाएं गहराई से जुड़ी हुई हैं। अगर आप अपनी ऑडियंस के साथ ईमानदार रहते हैं, तो आपकी कहानी जरूर उनके दिल तक पहुंचती है। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ आज भी घर-घर में पहचाना जाता है और इसके साथ जुड़े सभी लोग लगातार ग्रो कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- अब मैं भी खुश हूं…तलाक के 9 महीने बाद युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी, RJ महवश संग डेटिंग रूमर्स पर कही ये बात
शो की बढ़ती लोकप्रियता का एक बड़ा कारण हाल ही में आया 6 साल का लीप भी रहा। लीप के बाद तुलसी और मिहिर के अलग होने की कहानी ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया। इस बड़े ट्विस्ट के आते ही शो की टीआरपी अचानक आसमान छूने लगी। आलम यह रहा कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने टीआरपी रेस में लंबे समय से नंबर वन बने शो ‘अनुपमा’ को भी पीछे छोड़ दिया। फिलहाल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यह सिर्फ एक सीरियल नहीं, बल्कि भारतीय टेलीविजन के इतिहास का अहम हिस्सा है।






