दिव्या खोसला का देसी ग्लैमर, एक चतुर नार का नया गाना गुलाबी सावारिया हुआ रिलीज
Gulabi Saawariya: टी-सीरीज़ ने अपनी आगामी कॉमेडी थ्रिलर फिल्म ‘एक चतुर नार’ का नया गाना ‘गुलाबी सावरिया’ रिलीज़ कर दिया है। रिलीज़ के कुछ ही घंटों में यह गाना सोशल मीडिया पर छा गया और दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। यह एक हाई-एनर्जी, रंग-बिरंगा डांस नंबर है जो खासतौर पर होली जैसे त्योहार की याद दिलाता है।
गाने में दिव्या खोसला का देसी अंदाज़ और ग्लैमरस अपील दर्शकों को तुरंत आकर्षित कर लेता है। रंगों की बौछार, जोशीली बीट्स और जोश से भरे ठुमकों के बीच दिव्या का चार्म और भी निखरकर सामने आता है। खास बात यह है कि उन्होंने इस गाने के लिए एक सिग्नेचर हुक स्टेप भी पेश किया है, जो देखने में जितना मज़ेदार है उतना ही जल्दी ट्रेंड में आने वाला है।
ये भी पढ़ें- ‘गांधी’ के लिए एआर रहमान पहुंचे टोरंटो, ‘हैरी पॉटर’ के ड्रेको मेलफॉय के साथ फोटो की शेयर
‘गुलाबी सावरिया’ के संगीत की बात करें तो इसे एक दमदार टीम ने तैयार किया है। गाने को सचेत टंडन और शिल्पा राव ने अपनी दिलकश आवाज़ में गाया है। दोनों की वोकल एनर्जी और केमिस्ट्री गाने में जान डाल देती है। इस म्यूज़िकल जर्नी को और खास बनाया है संगीतकार अभिजीत श्रीवास्तव ने, जिन्होंने धुनों को जोशीला और आकर्षक अंदाज़ दिया है। वहीं इसके बोल लिखे हैं शायरा अपूर्वा ने, जो सिचुएशन और बीट्स के साथ पूरी तरह मेल खाते हैं।
फिल्म ‘एक चतुर नार’ को डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने निर्देशित किया है। यह फिल्म टी-सीरीज़ और मैरी गो राउंड स्टूडियोज के बैनर तले बनी है। इसके प्रोड्यूसर उमेश शुक्ला, आशिष वाघ और ज़ीशान अहमद हैं। फिल्म में दिव्या खोसला के साथ नील नितिन मुकेश मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। एक चतुर नार एक आगामी हिंदी कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है। इस फिल्म में दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी एक गरीब लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है।
12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही ‘एक चतुर नार’ एक कॉमेडी थ्रिलर है, और ‘गुलाबी सावरिया’ इस फिल्म की धड़कन साबित हो सकता है। रंग, मस्ती और संगीत का यह संगम दर्शकों को बड़े परदे पर एक विज़ुअल और म्यूज़िकल ट्रीट देने वाला है।