‘एक चतुर नार’ की एडवांस बुकिंग शुरू, सिद्धिविनायक में पहली टिकट चढ़ाकर मांगा आशीर्वाद
Ek Chatur Naar: बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एक चतुर नार’ ने रिलीज़ से पहले ही दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर दी है। एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। दर्शक बड़ी संख्या में टिकट बुक कर रहे हैं। इस मौके को खास बनाने के लिए फिल्म की टीम ने धार्मिक आस्था और परंपरा का सुंदर संगम पेश किया। फिल्म की मुख्य अदाकारा दिव्या खोसला, अभिनेता नील नितिन मुकेश और निर्देशक उमेश शुक्ला बुधवार को मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने गणपति बप्पा के चरणों में पहली टिकट चढ़ाकर फिल्म की सफलता और दर्शकों के प्यार की कामना की।
टीम का यह कदम न सिर्फ दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ। दिव्या खोसला ने इस मौके पर कहा कि “हमारे लिए यह पल बेहद खास है। गणपति बप्पा के आशीर्वाद के साथ हम ‘एक चतुर नार’ को दर्शकों के सामने लाने के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ें- बिना शादी बच्चे को दिया जन्म, भोजपुरी सिंगर को ममता की मिसाल बता रहे फैंस
हमें पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म सभी के दिलों को छूएगी।” वहीं, नील नितिन मुकेश ने भी अपनी खुशी जताते हुए कहा कि फिल्म की कहानी और प्रस्तुति दर्शकों को हंसाएगी, रुलाएगी और एक नई सोच के साथ जोड़ देगी।
निर्देशक उमेश शुक्ला, जो ओह माय गॉड और 102 नॉट आउट जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं, इस बार भी दर्शकों को एक अलग अंदाज़ में मनोरंजन देने जा रहे हैं। उनका कहना है कि ‘एक चतुर नार’ एक हल्की-फुल्की लेकिन दिल को छूने वाली कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें परिवार के लिए हंसी और भावनाओं का सही मिश्रण मिलेगा।
फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर सिनेमाघरों में जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। खासकर मुंबई, दिल्ली और पुणे जैसे बड़े शहरों में शुरुआती शो के टिकट तेजी से बिक रहे हैं। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि गणेशोत्सव के मौके पर रिलीज़ हो रही यह फिल्म दर्शकों के बीच त्योहार की खुशी को और दोगुना कर सकती है। एक चतुर नार कल ही सिनेमाघरों में रिलीजहो रही है।