ईशा सिंह को हुआ था हैल्युसिनेशन, बिग बॉस के घर में दिखते हैं भूत?
Eisha Singh Experiences Hallucination: ईशा सिंह ने खुद से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि बिग बॉस के घर में रहने के दौरान उन्हें हैल्युसिनेशन का अनुभव हुआ था और उन्हें जेल के पास एक शख्स नजर आता था जो हर वक्त उन्हें घूरता रहता था। यह खुलासा उन्होंने भारती सिंह के सामने किया है। बिग बॉस 18 कब का खत्म हो चुका है और ईशा सिंह भी अपने घर पहुंच चुकी है। लेकिन अब उन्होंने बताया है उन्हें बिग बॉस के घर में अदृश्य शक्ति का एहसास हुआ था।
ईशा सिंह ने बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह अब घर में सेटल होने की कोशिश कर रही हैं हालांकि अब वह ठीक हो चुकी हैं, लेकिन जब वह बिग बॉस के घर से बाहर आई थी तो उन्हें गाड़ी में बैठने में परेशानी महसूस होती थी, घर में रहने के दौरान भी परेशानी महसूस होती थी, घर में वह नहाने के बाद माइक ढूंढा करती थी। उन्हें अपने घर में बिग बॉस के घर की आवाज सुनाई देती थी, यह सब तो नॉर्मल बातें हैं, लेकिन उन्होंने आगे जो बताया वह चौंकाने वाला है।
ये भी पढ़ें- Pregnant Bollywood Actress: कियारा अडवाणी ही नहीं 2025 में मां बनेंगी ये एक्ट्रेसेस
ईशा सिंह ने भारती सिंह को बताया कि उन्हें बिग बॉस के घर में मतिभ्रम होने लगा था, उन्हें वह चीज दिखाई देने लगी थी, जो असल में है ही नहीं। उन्हें जेल के पास हर वक्त एक शख्स खड़ा नजर आता था, जो उन्हें घूरता रहता था, लेकिन असल में वहां कोई नहीं होता था, यह बात चौंकाने वाली थी, भारती सिंह से ईशा ने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि उन्हें बिग बॉस के घर में ऐसा महसूस होता था कि उनके आसपास कोई है। उन्हें आवाज भी सुनाई देती थी, तब भारती सिंह ने बताया कि लोग पहले भी ऐसा बता चुके हैं कि उन्हें बिग बॉस के घर में भूतिया अनुभव हुआ है। पवित्र पुनिया भी बिग बॉस के घर में इसी तरह की एक घटना से बुरी तरह डर गई थी।