वर्कशाॉप जलकर खाक (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur Fire News: शहर से सटे हिंगना एमआईडीसी क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक ऑटोमोबाइल रिपेयर वर्कशॉप में भीषण आग लगने की घटना घटी। इस आग में कई आलीशान कारें, कार्यालयीन फर्नीचर तथा भारी मात्रा में स्पेयर पार्ट्स जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए। आग पर काबू पाने के लिए एमआईडीसी हिंगना और नागपुर महानगरपालिका के अग्निशमन दल को मौके पर बुलाया गया। करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिंगना एमआईडीसी के प्लॉट क्रमांक ई-1/1 में स्थित ‘वीएएस ऑटोमोटिव प्रा.लि.’ नामक ऑटोमोबाइल रिपेयर वर्कशॉप एवं शोरूम में गुरुवार रात लगभग 2.30 बजे अचानक धुआं और आग की लपटें उठती दिखाई दीं। यह देखते ही आसपास के नागरिकों ने तुरंत हिंगना एमआईडीसी अग्निशमन दल को सूचना दी।
प्रारंभ में एक अग्निशमन वाहन की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन वर्कशॉप में मौजूद प्लास्टिक और फाइबर सामग्री के कारण आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया। आग की तीव्रता बढ़ने पर नागपुर महानगरपालिका के त्रिमूर्तिनगर अग्निशमन केंद्र से 2 अतिरिक्त वाहन मौके पर भेजे गए।
प्रभारी अधिकारी सुरेश आत्राम के नेतृत्व में अग्निशमन दल ने सुबह करीब 3 बजे आग पर नियंत्रण पाने के प्रयास तेज किए लेकिन तब तक आग पूरे वर्कशॉप में फैल चुकी थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वाड़ी नगर परिषद और एमआईडीसी के अतिरिक्त अग्निशमन वाहनों को भी घटनास्थल पर बुलाया गया।
यह भी पढ़ें – Mumbai: गोरेगांव वेस्ट में घर में फटा फ्रिज, आग में झुलसकर तीन लोगों की मौत, मची अफरा-तफरी
इस भीषण आग में वर्कशॉप में मरम्मत के लिए खड़ी ऑडी, मर्सिडीज बेंज, जगुआर, लैंड रोवर, वोल्वो और पोर्श जैसी नामी कंपनियों की कई आलीशान कारों को भारी नुकसान पहुंचा। इसके अलावा कार्यालयीन केबिन, फर्नीचर तथा बड़ी मात्रा में संग्रहित स्पेयर पार्ट्स भी पूरी तरह जलकर खाक हो गए। बताया गया है कि इस शोरूम के मालिक सर्वेनगर, प्लॉट क्रमांक 224 निवासी धनेश पौनारकर हैं।
आग पर काबू पाने के बाद भी शुक्रवार दोपहर शोरूम की ऊपरी मंजिल पर रखे कुशन और अन्य सामग्री से फिर से धुआं उठता दिखाई दिया जिसके चलते एमआईडीसी अग्निशमन वाहन की मदद से दोबारा कूलिंग ऑपरेशन चलाया गया। एमआईडीसी अग्निशमन केंद्र के प्रभारी अधिकारी आनंद परब ने बताया कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि आग लगने के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच जारी है।