BSF ने जब्त किए हथियार
Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में सीमा से सटे इलाकों में बीते कुछ दिनों के दौरान कई बार संदिग्ध ड्रोन देखे गए हैं। सांबा में नजर आए एक ड्रोन से गिराए गए हथियार और गोला-बारूद को सुरक्षा बलों ने बरामद कर लिया है। यह कार्रवाई बीती रात करीब 10 बजे की गई, जब सुरक्षाकर्मियों को सूचना मिली कि पाकिस्तान की ओर से आए एक ड्रोन ने सांबा के फ्लोरा गांव के आसपास संदिग्ध सामग्री गिराई है। यह क्षेत्र 125 बीएसएफ बटालियन के अधिकार क्षेत्र में आता है।
ड्रोन से सामान गिराए जाने की जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों ने तुरंत इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस दौरान पूरे क्षेत्र की कई बार तलाशी ली गई। तलाशी अभियान के दौरान जवानों को एक संदिग्ध पैकेट मिला, जिसे जब्त कर लिया गया। पैकेट खोलने पर उसके अंदर दो पिस्तौल और उनसे जुड़ा गोला-बारूद बरामद हुआ। जब्त सामग्री को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां ड्रोन के जरिए हथियारों की तस्करी की इस कोशिश से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही हैं।
ड्रोन के जरिए भेजी गई इस खेप में 2 पिस्तौल, 1 हैंड ग्रेनेड, पिस्तौल की 16 राउंड गोलियां और 3 पिस्तौल मैगजीन शामिल हैं। सेना ने इस दौरान पूरे इलाके की गहन छानबीन भी की, हालांकि कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला।
इसी वजह से अब सेना यह पता लगाने में जुटी है कि सीमा पार से यह हथियार किसके लिए भेजे गए थे। सेना और पुलिस की नजर में सांबा का इलाका संवेदनशील बना हुआ है। पिछले दो महीनों में यहां कई बार संदिग्ध ड्रोन देखे गए हैं, जिसके चलते हर छोटी गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़, एक जवान घायल, ऑपरेशन जारी
इससे पहले सांबा जिले के फूलपुर इलाके में भी ऐसे ड्रोन देखे जाने की सूचना मिली थी। जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा केंद्र शासित प्रदेश के कुछ हिस्सों में वीपीएन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से इस तरह की ड्रोन गतिविधियां ज्यादा सामने आ रही हैं।