दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने पहले टीवी शो को बताया दर्दनाक (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस को पिछले दो दशकों से इंडस्ट्री काम करते हुए हो गया हैं। ऐसे में उन्होंने हाल ही में अपने करियर को लेकर खुलासा किया है कि वह अपने करियर के शुरुआती दौर में डिप्रेशन से जूझ रही थीं। साथ ही उन्होंने अपने पहले शो को अपनी जिंदगी का सबसे दर्दनाक शो बताया।
दरअसल, ‘ये है मोहब्बतें’ की अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में अपने करियर के सफर के बारे में बात करते हुए कहा कि, “मेरा पहला शो मेरे जीवन का सबसे दर्दनाक शो था। तब ये डिप्रेशन का कॉन्सेप्ट नहीं पता था।” उन्होंने आगे कहा कि, “कहते हैं ना अज्ञान आनंद है। शायद क्योंकि मुझे पता नहीं था कि मैं डिप्रेशन से गुजर रही हूं, इसलिए मैंने उसको इतना गंभीरता से नहीं लिया और मैं निकल गई। लेकिन वो मेरा एक ऐसा दिन था जब मेरी और दोस्तों के साथ में बातें होती थी, एक कमरे में और जैसे ही वो एक दो लोगों के नाम निकलते थे, तो मैं रोना शुरू कर देती थीं।”
दिव्यांका त्रिपाठी का करियर
आपको बता दें, साल 2004 में उन्होंने इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज में भाग लिया और भोपाल जोन से टॉप 8 में रहीं।दिव्यांका को उनके डेब्यू टीवी शो बनू मैं तेरी दुल्हन साल 2006 में विद्या प्रताप सिंह की भूमिका निभाने के बाद एक अलग पहचान मिली । इसके बाद उन्हें लोकप्रिय शो ये है मोहब्बतें साल 2013 में डॉ इशिता अय्यर भल्ला की भूमिका भी निभाई। 2017 में, उन्होंने डांस रियलिटी शो नच बलिए 8 में भाग लिया और विजेता के रूप में उभरीं। उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 11 में भी भाग लिया और सेकेंड रनअप रहीं।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अभिनेता को आखिरी बार द मैजिक ऑफ शिरी में देखा गया था । 1996 में दिल्ली में सेट, यह शो एक ऐसी महिला की कहानी है जो आर्थिक तंगी का सामना करती है और खुद को एक स्टेज जादूगर के रूप में फिर से स्थापित करने का फैसला करती है। यह इस नई यात्रा में उसके सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डालता है। इसमें जावेद जाफ़री, नमित दास, परमीत सेठी, पिताभष त्रिपाठी, नीलू कोहली और दर्शन ज़रीवाला भी हैं। इसे जियोसिनेमा प्रीमियम पर रिलीज किया गया था।