डिंपल कपाड़िया ने अनिल कपूर को दिया था बाल की दुकान का टैग
मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया और एक्टर अनिल कपूर ने एक साथ कई फिल्में की हैं। इन दिनों की जोड़ी और अभिनय की खूब तारीफ भी हुई हैं। इस समय डिंपल और अनिल दोनों भी बॉलीवुड में सक्रिय हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब डिंपल कपाड़िया अपने को-स्टार अनिल कपूर के शरीर पर घने बाल देख असहज हो गई थीं। यह पूरा मामला फिल्म ‘जांबाज’ की शूटिंग के दौरान का था।
फिरोज खान की फिल्म ‘जांबाज’ में डिंपल कपाड़िया और अनिल कपूर के अलावा श्रीदेवी भी दिखाई दी थी। इस फिल्म में अनिल कपूर के अपोडिट डिंपल कपाड़िया को कास्ट किया गया था। फिल्म के लिए अनिल कपूर और डिंपल के बीच एक इंटीमेट सीन फिल्माया जाना था। इस सीन के लिए फिरोज खान के फार्महाउस को चुना गया था। इस सीन के सेट को फिरोज खान के फार्महाउस में बने घोड़े के अस्तबल में लगाया गया।
ये भी पढ़ें- कॉमेडियन सुनील पाल का मिला पता, पुलिस से हुई बातचीत, जानें कब आएंगे मुंबई
इंटीमेट सीन के लिए अनिल कपूर ने जैसे ही अपनी शर्ट उतारी डिंपल कपाड़िया उनके शरीर पर घने बाल देख चौंक गईं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनिल कपूर के सीने के बाल देख अदाकारा डिंपल कपाड़िया असहज हो गईं। उन्होंने डायरेक्टर फिरोज खान से बात करते हुए अनिल कपूर के साथ इंटीमेट सीन करने से साफ़ मना कर दिया। डिंपल कपाड़िया ने डायरेक्टर फिरोज खान को कहा था कि वह इस हालात में अनिल के साथ सीन नहीं कर पाएंगीं।
इसके बाद फिरोज खान ने डिंपल कपाड़िया को खूब मनाया और सीन करने के लिए राजी कर लिया। सीन शूट होने के बाद डिंपल ने सेट पर अक्सर अनिल कपूर को बाल की दुकान कहकर टांग खिचाई भी की थी। बता दें कि डिंपल कपाड़िया जल्द ही अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘गो नोनी गो’ में नजर आने वाली है। इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस एक बार फिल्म अपने फैंस का मनोरंजन करेंगी।
ये भी पढ़ें- अजय देवगन की ‘रेड 2’ की रिलीज डेट से उठा पर्दा, जानें कब दस्तक देगी फिल्म