ऋतिक, NTR, अनिल कपूर और कियारा आडवाणी, वॉर 2 के लिए किसे मिली कितनी फीस
War 2 Star Cast Fees: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की बहुचर्चित फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करेगी, ऐसी उम्मीद की जा रही है। इसे रिलीज होने से पहले ही साल की सबसे बड़ी फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म का बजट भी (400 करोड़) भारी भरकम है। ऐसे में स्टार कास्ट को कितनी फीस मिली है, इसकी चर्चा अब तेजी से हो रही है। आइए जानते हैं ऋतिक रोशन से लेकर कियारा आडवाणी तक किसे कितनी फीस मिली है।
मीडिया रिपोर्ट्स में फीस को लेकर जो दावा किया गया है, उसमें ऋतिक रोशन की फीस जूनियर एनटीआर से कम नजर आ रही है, लेकिन फिर भी फिल्म रिलीज होने के बाद ऋतिक रोशन इस फिल्म के जरिए जूनियर एनटीआर से ज्यादा कमाई करेंगे, यह भी दावा किया जा रहा है। चलिए आपको बताते हैं आखिर कहानी में ट्विस्ट क्या है।
ये भी पढ़ें- शुरू हुई रश्मिका मंदाना की मायसा, दमदार एक्शन में आएंगी नजर
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वॉर 2 फिल्म के लिए ऋतिक रोशन ने यशराज फिल्म्स के साथ जबरदस्त डील की है। एनडीटीवी की रिपोर्ट में बताया गया कि फिल्म के लिए ऋतिक रोशन को 50 करोड़ की भारी भरकम फीस मिली है, जबकि वह प्रॉफिट भी शेयर करेंगे। मतलब फिल्म की कमाई से होने वाले मुनाफे में भी ऋतिक रोशन का हिस्सा होगा इस लिहाज से उनकी फीस की रकम 50 करोड़ से बढ़कर 100 करोड़ तक पहुंच सकती है।
जूनियर एनटीआर को लेकर इंडिया टुडे की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस फिल्म के लिए जूनियर एनटीआर को भी जबरदस्त फीस दी गई है, उन्हें 70 से 75 करोड़ रुपए फीस के तौर पर मिले हैं। हालांकि वह फिल्म को होने वाले मुनाफे में भागीदार नहीं है।
फिल्म को लेकर चौंकाने वाली बात यह है कि कियारा आडवाणी को फिल्म के लिए 15 करोड़ की फीस मिली है, ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है, जबकि फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले अनिल कपूर को 10 करोड़ की फीस मिली है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि इसी वजह से लोग हैरानी जता रहे हैं कि सीनियर एक्टर अनिल कपूर को कियारा आडवाणी से कम पैसे मिल रहे हैं। फिल्म वॉर 2 की अगर बात करें तो यह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली है। 14 अगस्त को यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म का ट्रेलर हाल ही में जारी हुआ है।