मोहनलाल की मां संथाकुमारी का निधन (सोर्स-सोशल मीडिया)
Mohanlal Mother Death: मलयालम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और दादासाहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित मोहनलाल के लिए आज का दिन बेहद दुखद रहा। उनकी मां संथाकुमारी का 30 दिसंबर को केरल के कोच्चि में निधन हो गया। वह 90 वर्ष की थीं और लंबे समय से न्यूरोलॉजिकल संबंधी बीमारी से पीड़ित थीं। उन्होंने अभिनेता के एलामाक्कारा स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। उनके निधन की पुष्टि अमृता अस्पताल के डॉक्टरों ने की, जहां वह इलाजरत थीं।
बताया जा रहा है कि उम्र से जुड़ी जटिलताओं और लंबे समय से चली आ रही बीमारी के कारण उनकी तबीयत लगातार कमजोर होती जा रही थी। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद शरीर ने साथ छोड़ दिया। संथाकुमारी के निधन से मोहनलाल के परिवार पर गहरा शोक छा गया है और फिल्म इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
मोहनलाल अपनी मां के बेहद करीब थे और सार्वजनिक मंचों पर भी वह अक्सर उनके प्रति सम्मान और स्नेह जाहिर करते नजर आते थे। अभिनेता कई बार यह कह चुके हैं कि उनके जीवन में जो भी संतुलन, संस्कार और संवेदनशीलता है, उसकी सबसे बड़ी वजह उनकी मां की परवरिश है। करियर के शुरुआती संघर्षों से लेकर सुपरस्टार बनने तक के सफर में संथाकुमारी हर कदम पर उनके साथ मजबूती से खड़ी रहीं।
कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान मोहनलाल ने अपनी मां से जुड़ा एक बेहद भावुक अनुभव भी साझा किया था। उस समय काम से दूरी और परिस्थितियों के चलते वह उनसे मिल नहीं पा रहे थे। वीडियो कॉल के जरिए रोज बातचीत करना ही उनका सहारा था। उस दौर में अभिनेता ने महसूस किया था कि मां की मौजूदगी जीवन में कितनी अनमोल होती है, चाहे इंसान कितनी भी ऊंचाइयों पर क्यों न पहुंच जाए।
मोहनलाल ने कई इंटरव्यू में अपने पिता की बीमारी के दिनों को भी याद किया है, जब संथाकुमारी ने पूरे परिवार को धैर्य और हिम्मत के साथ संभाला था। उनका सादगीभरा जीवन, परिवार के प्रति समर्पण और मजबूत इच्छाशक्ति हमेशा प्रेरणा का स्रोत रही। संथाकुमारी के निधन पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकारों, निर्देशकों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया के जरिए शोक व्यक्त किया है।