‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Dhurandhar Box Office Collection Day 18: अक्षय खन्ना के जबरदस्त स्वैग और दमदार परफॉर्मेंस से सजी फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार कहर बरपा रही है। रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी फिल्म की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। रविवार को 38.5 करोड़ रुपये की बंपर कमाई करने के बाद ‘धुरंधर’ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि दर्शकों का क्रेज अब भी बरकरार है। खास बात यह रही कि तीसरे रविवार की कमाई के मामले में फिल्म ने ‘पुष्पा 2’ जैसी बड़ी हिट को भी पीछे छोड़ दिया।
अब फिल्म वीकडेज में एंट्री कर चुकी है और तीसरे सोमवार के शुरुआती आंकड़े भी काफी मजबूत नजर आ रहे हैं। 18वें दिन सुबह 8:15 बजे तक ‘धुरंधर’ ने लगभग 10.32 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इसके साथ ही फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 566.07 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। हालांकि, ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं और इनमें बदलाव संभव है, लेकिन ट्रेंड साफ बता रहा है कि फिल्म की पकड़ अब भी मजबूत बनी हुई है।
अगर अब तक की कमाई पर नजर डालें तो पहले हफ्ते में ‘धुरंधर’ ने 207.25 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया था। दूसरे हफ्ते में फिल्म ने अपनी ही रफ्तार को और तेज करते हुए 253.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया। वहीं, तीसरा वीकेंड भी बेहद दमदार साबित हुआ, जहां शुक्रवार, शनिवार और रविवार को फिल्म ने क्रमशः 22.5 करोड़, 34.25 करोड़ और 38.5 करोड़ रुपये कमाए। इस तरह तीसरे वीकेंड में कुल 95.25 करोड़ रुपये की कमाई हुई।
अब तुलना करें तो 2025 की शुरुआत में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर ‘छावा’ ने 601.54 करोड़ रुपये और ‘स्त्री 2’ ने 597.99 करोड़ रुपये की लाइफटाइम कमाई की थी। मौजूदा रफ्तार को देखते हुए ‘धुरंधर’ इन दोनों फिल्मों के रिकॉर्ड से सिर्फ 25-30 करोड़ रुपये दूर है। दिलचस्प बात यह है कि जहां ‘छावा’ और ‘स्त्री 2’ का तीसरे सोमवार का कलेक्शन क्रमशः 7.75 करोड़ और 6.75 करोड़ रुपये था, वहीं ‘धुरंधर’ इन दोनों से आगे निकल चुकी है।
ये भी पढ़ें- बनारस के स्ट्रीट फूड पर फिदा हुईं भाग्यश्री, पति संग मलइयो और चाट का उठाया लुत्फ
आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस एक्शन-एडवेंचर स्पाई थ्रिलर में अक्षय खन्ना, रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन की दमदार एक्टिंग को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। यही वजह है कि फिल्म ने सिर्फ 17 दिनों में सैक्निल्क के मुताबिक 847.25 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी कर लिया है। आने वाले दिनों में ‘धुरंधर’ के और नए रिकॉर्ड बनाने की पूरी उम्मीद है।