
धर्मेंद्र, करण जौहर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Karan Johar Angry On Paparazzi: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। 89 वर्ष की उम्र में अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उन्हें डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है। परिवार के सदस्य लगातार उनके पास मौजूद हैं और पूरी देखभाल कर रहे हैं।
इस बीच, धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर मीडिया और पैपराजी का ध्यान उनके घर की ओर खिंच गया है। कई फोटोग्राफर्स देओल परिवार के निवास के बाहर लगातार मौजूद हैं और उनकी हर गतिविधि को कैप्चर करने की कोशिश कर रहे हैं। इससे परिवार परेशान है और प्राइवेसी की मांग कर रहा है।
ऐसे में अब सनी के बाद मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने भी मीडिया के इस व्यवहार पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि “जब बुनियादी शिष्टाचार और संवेदनशीलता हमारे दिलों से खत्म हो जाती है, तो हमें एहसास होता है कि हम कितने गिर चुके हैं। कृपया एक परिवार को अकेला छोड़ दें। एक लीजेंड हमारे सिनेमा में इतना बड़ा योगदान दे चुका है, और अब उसे इस तरह से मीडिया का तमाशा बनते देखना बेहद दुखद है। यह कवरेज नहीं, अपमान है।”

हालांकि, इससे पहले अभिनेता सनी देओल का गुस्सा फूट पड़ा था। उन्होंने पैपराजी को कड़े शब्दों में लताड़ लगाई। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में सनी कहते नजर आए कि “शर्म नहीं आती आपको? आपके घर में मां-बाप हैं, छोटे बच्चे हैं। उनके लिए भी क्या ऐसे वीडियो बनाते हैं? शर्म आनी चाहिए।” उनके इस बयान के बाद फैंस ने भी पैपराजी के रवैये पर नाराजगी जताई।
ये भी पढ़ें- ‘मिलीमीटर बना किलोमीटर’, 3 इडियट्स फेम राहुल की टर्किश पत्नी संग शादी पर यूजर्स ने ली चुटकी
वहीं, सूत्रों के मुताबिक धर्मेंद्र की हालत अब स्थिर है, लेकिन उन्हें पूरी तरह ठीक होने में कुछ समय लग सकता है। बीते दिनों सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान और गोविंदा जैसे सितारे उनसे मिलने पहुंचे थे। धर्मेंद्र की सेहत को लेकर फैंस लगातार सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। सिनेमा जगत में उन्हें एक ऐसी शख्सियत माना जाता है जिन्होंने अपने अभिनय और सादगी से करोड़ों दिल जीते हैं।






