धनश्री वर्मा, युजवेंद्र चहल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal Divorce Truth: कोरियोग्राफर और अभिनेत्री धनश्री वर्मा इन दिनों रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में अपने संघर्ष और अनुभव साझा कर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस साल की शुरुआत में धनश्री वर्मा और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का तलाक हुआ था, जिसने मीडिया और सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी थी।
तलाक के बाद से ही धनश्री वर्मा ने सार्वजनिक रूप से चुप्पी साध रखी थी, लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार उनके बारे में अफवाहें फैलती रहीं। ऐसे में ‘राइज एंड फॉल’ में उन्होंने पहली बार अपने दिल की बात साझा की। शो के दौरान कंटेस्टेंट अरबाज पटेल के साथ बातचीत में धनश्री ने साफ किया कि उनके तलाक को लेकर जो भी बातें सोशल मीडिया या अन्य जगहों पर बनाई जा रही हैं, वह सभी निराधार हैं।
धनश्री वर्मा ने खुलकर कहा, “ये सब बातें जो चल रही हैं, लोगों ने बना दी हैं। मैंने उन सब अफवाहों को पहले ही पीछे छोड़ दिया है। मैं इस पूरे मामले से आगे बढ़ चुकी हूं।” उनका आत्मविश्वास और दृढ़ता साफ दिखाई दी। अरबाज पटेल ने भी समझदारी भरे शब्दों में उनका समर्थन किया। उन्होंने कहा, “बाहर लोग अपनी-अपनी कहानियां बनाते रहते हैं, लेकिन जो अंदर से महसूस होता है, वही सच्चाई होती है। मुझे भी अपने संघर्षों से गुजरना पड़ा है।”
इस बातचीत ने शो का एक अनोखा पल बना दिया, जहां प्रतियोगिता की जगह इंसानियत और सहानुभूति की भावना ने सभी का दिल छू लिया। शो में कंटेस्टेंट्स की प्रतियोगिता तेज होती जा रही है। हाल ही में अरबाज पटेल और आरुष भोला के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि हाथापाई तक चली गई।
ये भी पढ़ें- नागार्जुन ने PM मोदी को एक दिन पहले 75वें जन्मदिन की दी बधाई, याद की 2014 की खास मुलाकात
आपको बता दें, ‘राइज एंड फॉल’ में कंटेस्टेंट्स को दो समूहों ‘रूलर्स’ और ‘वर्कर्स’ में बांटा गया है। शो के होस्ट अशनीर ग्रोवर अपनी बेबाक राय और तगड़े कमेंट्स के लिए मशहूर हैं। यह शो हर दिन अमेजन एमएक्स प्लेयर पर दोपहर 12 बजे स्ट्रीम होता है। हालांकि, धनश्री वर्मा की सच्चाई बताने की यह पहल उनके फैंस और दर्शकों के बीच खूब सराही जा रही है और अब इस फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)