युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद काम पर लौटी धनश्री वर्मा, न्यू प्रोजेक्ट का इशारा
Dhanashree Verma After Divorce With Yuzvendra Chahal: धनश्री वर्मा ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद अब नए प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। जल्दी उनके नए प्रोजेक्ट का ऐलान किया जाएगा। वह नए प्रोजेक्ट पर टीम के साथ शूटिंग सेट पर मौजूद थी। कुछ तस्वीरें धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर जारी की है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि तलाक की खबरों के बीच धनश्री काम पर वापस लौट आई है। उनके नए प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी एक्ट्रेस ने साझा नहीं की है।
धनश्री वर्मा ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा की है और जानकारी दी है, पैकअप हो गया है 22 घंटे नॉनस्टॉप शूटिंग चली। इतना ही नहीं उन्होंने समय भी मेंशन किया है सुबह के 4:52 हो रहे थे और एक्शन वाला क्लैप बोर्ड नजर आ रहा है। दूसरी तस्वीर में वह टीम के बाकी सदस्यों के साथ नजर आ रही हैं। एक अन्य तस्वीर में वह मुनव्वर फारूकी की पत्नी महजबीन फारूकी के साथ नजर आ रही हैं। धनश्री ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें वह कर में बैठी हुई दिखाई दे रही हैं और आखिरी फोटो शूटिंग सेट की है जहां शूटिंग में हिस्सा लेते टीम के मेंबर नजर आ रहे हैं, कैमरा यूनिट भी साथ दिखाई दे रहा है।
ये भी पढ़ें- मेकर्स ने क्यों बदली सलमान खान के सिकंदर की रिलीज डेट, सामने आयी बड़ी वजह
युजवेंद्र चहल और धनश्री की मुलाकात कोविड के दौरान हुई थी और दोनों साल 2020 में शादी के बंधन में बंध गए थे। दोनों खुशहाल जिंदगी बिता रहे थे। लेकिन अचानक उनके अलग होने की खबर ने फैंस को चौंका दिया। धनश्री कई मौके पर स्टेडियम पहुंचकर युजवेंद्र चहल को सपोर्ट करती हुई भी नजर आई। कुछ समय पहले तक की दोनों की तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर मौजूद है जिसमें वह दोनों खुश नजर आ रहे हैं। लेकिन अब यह कपल अलग हो चुका है और फैंस उनके अलग होने की खबर सुनकर बेहद मायूस नजर आ रहे हैं।