धर्मेंद्र ने शूटिंग सेट से दिखाया प्रोड्यूसर की कंजूसी का नमूना, फैंस ने की तारीफ
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र 89 साल के हो गए हैं। बीते दिनों उनकी आंख पर पट्टी वाला वीडियो देखकर फैंस उनके स्वास्थ्य को लेकर बेहद चिंतित थे, लेकिन अब धर्मेंद्र ने फिल्म के शूटिंग सेट से अपनी एक तस्वीर जारी की है। जिसे देखकर फैंस खुशी से झूम रहे हैं और उनके बेहतर स्वास्थ्य की चिंता कर रहे प्रशंसकों को अब बड़ी राहत मिली है। तस्वीर में वह खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने ताज़ा पोस्ट में जो कैप्शन लिखा है। वह बेहद मजेदार है, उस पर लोगों ने कमेंट किया है। सनी देओल और बॉबी देओल ने भी इस पर प्यार लुटाया है।
धर्मेंद्र ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साझा की है। तस्वीर में वह खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है। दोस्तों, चंद प्रोड्यूसर प्यार से कहते हैं। धरम जी एप्रन पहन लीजिए, कंटिन्यूटी की एक ही ड्रेस है। मैं बच्चों की तरह हंसते-हंसते एप्रन पहन लेता हूं, हा हा… ,मतलब यहां वह बताना चाह रहे हैं कि जिस ड्रेस को पहन कर वह खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं, वह खराब ना हो इसलिए प्रोड्यूसर ने उनसे खाना खाते समय एप्रन पहनने की गुजारिश की।
ये भी पढ़ें- तमिल डायरेक्टर की यात्रा के दौरान मौत, विक्रम सुगुमारन का 48 की उम्र में निधन
धर्मेंद्र की इस सादगी ने उनके प्रशंसकों का दिल जीत लिया है। प्रशंसकों को पहली खुशी इस बात की है कि वह स्वस्थ हैं और फिल्म की शूटिंग में हिस्सा ले रहे हैं। दूसरी खुशी यह है कि वह इस उम्र में और इतने बड़े कलाकार होने के बावजूद सादगी भरी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। धर्मेंद्र की इस पोस्ट पर सनी देओल और बॉबी देओल भी प्यार लुटाते हुए नजर आए हैं। कमेंट में उन्होंने रेड हार्ट इमोजी शेयर की है। तो वहीं यूजर्स सोशल मीडिया पर कमेंट के माध्यम से धर्मेंद्र की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं, हालांकि धर्मेंद्र किस फिल्म की शूटिंग में हिस्सा ले रहे हैं, इसके बारे में उन्होंने जानकारी साझा नहीं की है।