देविका की हालत से टूटेगी अनुपमा
Anupama Upcoming Twist: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ इन दिनों दर्शकों को हर एपिसोड के साथ नए-नए ट्विस्ट दिखा रहा है। जहां एक तरफ तोषू की हरकतों से अनुपमा का सब्र टूटता नजर आ रहा है, वहीं दूसरी ओर कहानी में बड़ा इमोशनल टर्न आने वाला है। आने वाले एपिसोड में अनुपमा अपनी सबसे खास दोस्त देविका की जिंदगी से जुड़ा एक दर्दनाक सच जानकर हिल जाएगी।
शो में दिखाया जाएगा कि डांस रानी गणपति विसर्जन की तैयारी करता है। माहौल खुशियों से भरा होता है, लेकिन इस बीच तोषू एक बार फिर से सबको मुसीबत में डाल देता है। कुछ गुंडे उससे पैसे मांगने आते हैं और बंदूक तक तान देते हैं। डरकर तोषू मां अनुपमा के पीछे छिप जाता है। अनु को बेटे की इस हरकत से गुस्सा और दुख दोनों होता है। वह कहती है कि अगर मैं मर भी जाऊं तो भी तू नहीं सुधरेगा।
इसी बीच कहानी में बड़ा मोड़ आएगा। अनु अस्पताल में भारती से सर्जरी के बारे में बात कर रही होती है कि तभी उसे देविका नजर आती है। उसके चेहरे पर परेशानी देख अनुपमा उसका पीछा करती है, लेकिन देविका उससे दूर चली जाती है। बाद में अनुपमा को पता चलता है कि देविका कैंसर से जूझ रही है। यह खबर सुनकर उसका दिल टूट जाता है। देविका की हालत देखकर अनुपमा उससे वादा करती है कि वह इस जंग में हर पल उसके साथ खड़ी रहेगी। न सिर्फ इतना, बल्कि अनु कहती है कि वह देविका की बकेट लिस्ट पूरी करने में मदद करेगी।
ये भी पढ़ें- ‘मिराय’ की रफ्तार थमी, ‘डेमन स्लेयर’ ने दिखाई तेजी, ‘बागी 4’ और बाकी फिल्मों का भी हाल
तोषू ने राही की टीम पर पैसा लगाया था और टीम के हारते ही उस पर गुंडों का कर्ज़ चढ़ गया। गुंडे उसे धमकी देते हैं और गोली मारने तक की बात करते हैं। ऐसे में मां अनुपमा अपने बेटे को बचाती तो है, लेकिन उसे उसकी गलती के लिए जोरदार फटकार लगाती है और जमकर पिटाई करती है। तोषू गुंडों से बचने के लिए गौतम का वीडियो दिखाता है, जिसमें वह अनुपमा को कमरे में बंद करने की साजिश करता नजर आता है। तोषू गुंडों से कहता है कि इस वीडियो के जरिए कोठारियों से पैसे वसूलो। यह वीडियो जब अनुपमा की नजरों के सामने आता है, तो वह दंग रह जाती है और तुरंत कोठारी हाउस पहुंच जाती है।