देवा पब्लिक रिव्यू: एक्सप्लोसिव रोल में खूब जचे शाहिद कपूर
Deva Review: शाहिद कपूर की फिल्म देवा का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखकर बाहर निकले दर्शकों ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और वह फिल्म को रिव्यू देते हुए नजर आए हैं। सोशल मीडिया पर आई इस प्रतिक्रिया को देखकर यह कहा जा सकता है कि शाहिद कपूर की फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। क्योंकि अधिकतर दर्शकों ने शाहिद कपूर के परफॉर्मेंस की तारीफ की है और उनके परफॉर्मेंस को धांसू बताया है और यह भी कहा है कि फिल्म पैसा वसूल फिल्म है। ऐसे में ये उम्मीद की जा सकती है कि शाहिद कपूर की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने वाली है।
शाहिद कपूर की फिल्म देवा 31 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। फिल्म रिलीज होने से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई थी। इस फिल्म में शाहिद कपूर ने एक गुस्सैल पुलिस वाले का किरदार निभाया है। वहीं पूजा हेगडे इस फिल्म में पत्रकार की भूमिका में नजर आ रही हैं। दोनों की जोड़ी को पर्दे पर काफी पसंद किया गया। खबर है कि दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री फिल्म में जान भर देती है। फिल्म का ट्रेलर जब रिलीज हुआ था उसे भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि शाहिद कपूर की यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
#Deva Review 🚨 🔥 MASTERPIECE ALERT! ⭐ ⭐ ⭐ ⭐ #ShahidKapoor delivers a career-defining performance as the fierce & unhinged cop, and Rosshan Andrrews crafts an absolute banger of an action thriller! The intensity, #Deva a must-watch.#planecrash pic.twitter.com/F9HGX9AaF1 — Marjina Sekh (@imMarjina) January 31, 2025
ये भी पढ़ें- पुलकित सम्राट की एक्स वाइफ की अब कैसी है तबीयत, श्वेता रोहिरा हेल्थ अपडेट
शाहिद कपूर की फिल्म देवा की एडवांस बुकिंग काफी कमजोर रही थी, लेकिन फिल्म को ठीक-ठाक ओपनिंग मिल सकती है। क्योंकि सिनेमाघर में भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं फिल्म देखकर बाहर निकल रहे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस भी शाहिद कपूर की फिल्म के लिए अच्छा संकेत माना जा रहा है। यह कहा जा रहा है कि फिल्म की शुरुआत भले ही कमजोर रही हो लेकिन आने वाले वक्त में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। दर्शकों ने फिल्म की कहानी को भी जबरदस्त बताया है। मतलब अगर आप भी इस फिल्म को देखने का मन बना रहे हैं तो थियेटर तक जाने में कोई बुराई नहीं है।