श्वेता रोहिरा हेल्थ अपडेट
Shweta Rohira Health Update: श्वेता रोहिरा ने एक्सीडेंट के बाद जो तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की उसमें वह गंभीर रूप से जख्मी नजर आ रही हैं। पैर में प्लास्टर लगा हुआ है और हाथ में भी फ्रैक्चर नजर आ रहा है। होंठ कटे हुए हैं, मतलब पूरा शरीर जख्म से भरा हुआ है। उसके साथ ही उन्होंने एक भावुक नोट भी लिखा, जो इशारा कर रहा था कि आप चाहे जो कर ले लेकिन नियति ने जो आपके लिए लिख रखा है, वह जरूर होता है। श्वेता रोहिरा की हेल्थ अपडेट सामने आई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक श्वेता रोहिरा की तबीयत ठीक हो रही है। डॉक्टर ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है। वह अभी चल फिर नहीं सकती हैं। ऐसे में उन्हें सिर्फ बेड रेस्ट ही करना होगा। उन्हें ठीक होने में काफी वक्त लगेगा। क्योंकि पैर के फ्रैक्चर को ठीक होने में एक महीने से अधिक का वक्त लग सकता है। हालांकि उन्हें अस्पताल से जल्द ही छुट्टी मिलेगी लेकिन उसके बावजूद उन्हें घर पर आराम करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- कंडोम की एड के लिए जाह्नवी कपूर हैं पहली पसंद, सनी लियोन के बाद बनेंगी ब्रांड एंबेसडर!
श्वेता रोहिरा का एक्सीडेंट बाइक एक्सीडेंट था। सोशल मीडिया पर जो पोस्ट उन्होंने साझा की है उसमें उन्होंने लिखा है, इसमें उनकी कोई गलती नहीं थी, लेकिन चलते-चलते वह अचानक उड़ने लगी और सीधे अस्पताल के बेड पर पहुंच गई, टूटी हुई हड्डियां, चोटें और बिस्तर पर अंतहीन घंटे, उन्होंने लिखा कि यह मेरे टु-डू लिस्ट में शामिल नहीं था। लेकिन शायद ब्रह्मांड ने ऐसा ही सोचा कि मुझे धैर्य का पाठ पढ़ाने की जरूरत है। सोशल मीडिया पर श्वेता रोहिरा के जल्द ठीक होने के लोग दुआ कर रहे हैं। उनके फैंस उनकी हेल्थ को लेकर बेहद चिंतित नजर आ रहे हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि श्वेता रोहिरा को उनके फैंस का खूब सपोर्ट मिल रहा है।