शाहिद कपूर की देवा फिल्म चौथे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो गई है
मुंबई: बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक धराशाई हो रही फिल्मों की वजह से अब यह एक बड़ा चिंता का विषय बनता जा रहा है। शाहिद कपूर की फिल्म देवा से यह उम्मीद थी कि फिल्म कम से कम बजट वसूल पाने में कामयाब होगी लेकिन ऐसा लग नहीं रहा है। चौथे दिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 करोड़ के आसपास का रहा है, जो निराशाजनक प्रदर्शन कहा जा सकता है। फिल्म अब भी बजट से कोसों दूर है। 85 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अब तक सिर्फ 21 करोड़ रुपए की कमाई ही कर पाई है। आने वाले वक्त में यह फिल्म बेहतर प्रदर्शन करेगी ऐसी उम्मीद कम ही नजर आ रही है।
रोशन एंड्रूज के निर्देशन में बनी फिल्म देवा ने पहले दिन 5.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी, तो वहीं दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 6.4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। तीसरे दिन फिल्म ने रविवार होने के नाते 7.25 करोड़ की कमाई की। लेकिन सोमवार को यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरते हुए नजर आई है। चौथे दिन फिल्म ने 2 करोड़ रुपए की आसपास की कमाई की है, जो फिल्म के लिए निराशाजनक प्रदर्शन कहा जा सकता है।
ये भी पढ़ें- आर्यन खान के डायरेक्शन में पस्त हुए शाहरुख खान, कैमरा रोल नहीं था सुनकर निकल जाएगी हंसी
फिल्म देवा मलयालम फिल्म का रीमेक है, इस वजह से फिल्म की कमाई पर असर पड़ा है, ऐसी बात निकाल कर सामने आ रही है। बॉलीवुड में रीमेक फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच निराशा देखने को मिल रही है फिर भी दर्शकों को उम्मीद है कि आने वाले वक्त में यह चलन ट्रेंड से बाहर होगा और उन्हें बेहतरीन फिल्में देखने को मिलेगी। देवा फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा पूजा हेगड़े और कुबरा सैत अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। आने वाले वक्त में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है, इस पर लोगों की नजर बनी हुई है।