ताज स्टोरी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Paresh Rawal Movie Taj Story Release Date: अभिनेता परेश रावल की आगामी फिल्म ‘ताज स्टोरी’ लंबे वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है। लेकिन हाल ही में इस फिल्म को लेकर उठे विवाद पर अब दिल्ली हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने फिल्म के खिलाफ दायर याचिका को खारिज करते हुए साफ कर दिया कि फिल्म की रिलीज पर कोई रोक नहीं लगेगी। इसके साथ ही अदालत ने याचिकाकर्ता को फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह की शिकायत पहले केंद्र सरकार के समक्ष दाखिल की जानी चाहिए, न कि सीधे कोर्ट में।
मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की बेंच ने सुनवाई के दौरान सख्त रुख अपनाते हुए कहा, “क्या हम सुपर सेंसर बोर्ड हैं? कोर्ट का काम सेंसर बोर्ड का निर्णय बदलना नहीं है।” अदालत ने यह भी सवाल उठाया कि याचिकाकर्ता ने अभिनेता परेश रावल को पक्षकार क्यों बनाया, जब फिल्म की सामग्री के लिए अभिनेता जिम्मेदार नहीं होते।
दरअसल, यह याचिका दिल्ली के वरिष्ठ अधिवक्ता शकील अब्बास ने दायर की थी। इसमें फिल्म के निर्माता, निर्देशक और अभिनेता परेश रावल के साथ-साथ केंद्र सरकार और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को भी पक्षकार बनाया गया था। याचिकाकर्ता का आरोप था कि फिल्म ‘ताज स्टोरी’ में ताजमहल और उससे जुड़ी ऐतिहासिक घटनाओं को गलत तरीके से दिखाया गया है, जिससे धार्मिक और सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन सकती है।
हालांकि, अदालत ने यह दलील अस्वीकार करते हुए कहा कि फिल्म को पहले ही सेंसर बोर्ड की मंजूरी मिल चुकी है और यदि किसी को शिकायत है, तो वह रिवीजन आवेदन केंद्र सरकार के समक्ष प्रस्तुत करे। कोर्ट ने कहा कि न्यायालय अपनी सीमाओं से बाहर नहीं जा सकता और ऐसे मामलों में “सुपर सेंसर बोर्ड” की तरह काम नहीं करेगा।
ये भी पढ़ें- स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल जल्द लेंगे सात फेरे, जानें कब और कहां होगी ग्रैंड वेडिंग?
हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका वापस ले ली, जिससे फिल्म की रिलीज का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है। परेश रावल स्टारर ‘ताज स्टोरी’ अब 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में परेश एक वकील के किरदार में नजर आएंगे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)