100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई रजनीकांत की कुली फिल्म
Rajinikanth Film: रजनीकांत की फिल्म कुली 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 65 करोड़ का कारोबार किया, जबकि विदेशों में पहले दिन फिल्म कुली का कलेक्शन 85 करोड़ के पार रहा, ऐसा दावा किया जा रहा है, क्योंकि पहले दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड डेढ़ सौ करोड़ का कारोबार किया है। यह फिल्म पहले दिन वर्ल्डवाइड सबसे अधिक कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है। रजनीकांत की कुली ने ये नया रिकॉर्ड बनाया है।
रजनीकांत को सिनेमा की दुनिया में कदम रखे 50 साल पूरा हो गया है और कुली फिल्म की सफलता के साथ उनके फिल्मी दुनिया में 50 साल पूरा होने की जश्न को भी मनाया गया। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि उनकी फिल्म कुली को मिली शानदार सफलता फैंस द्वारा उन्हें उनके फिल्मी सफर के 50 साल पूरा होने के उपलक्ष में मिला प्यारा तोहफा है।
ये भी पढ़ें- पॉलिटिकल प्रेशर के बाद द बंगाल फाइल्स ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर लगी रोक
रजनीकांत की फिल्म कुली रिलीज होने के दूसरे दिन ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। देशभर में पहले दिन फिल्म ने 65 करोड़ का कारोबार कर लिया था, जबकि फिल्म के दुनिया भर में हुए कारोबार को जोड़ दिया जाए तो पहले ही दिन फिल्म ने डेढ़ सौ करोड़ का कारोबार कर लिया था। मतलब पहले ही दिन फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी। कुली पहले दिन वर्ल्डवाइड सबसे अधिक कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी रजनीकांत की फिल्म कुली ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है। शाम 5 बजे तक फिल्म 36 करोड़ से अधिक का कारोबार देश भर में कर चुकी थी। अभी आधे दिन का वक्त बचा हुआ है। ऐसे में यह आंकड़ा दोगुना तक पहुंच सकता है। दूसरे दिन फिल्म से 60 करोड़ के कारोबार की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में देशभर में हुए कारोबार की अगर बात करें तो पहले दिन 65 करोड़ और दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक 36 करोड़ का कारोबार, आधा दिन का वक्त बचा रहने के बावजूद फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।