कृष्णा अभिषेक, समय रैना (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: समय रैना के कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर रणवीर इलाहबादिया ने माता-पिता को लेकर एक अश्लील कमेंट किया था। जिसके बाद से हर तरफ काफी बवाल मचा हुआ है और सोशल मीडिया पर उनकी काफी ज्यादा आलोचना भी हो रही है। लेकिन इन सबके बीच जहां कई सेलेब्स ने समय रैना को सपोर्ट किया, तो कुछ ने इस बात को लेकर उन्हें तंज भी कसा है। ऐसे में अब बादशाह के बाद कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक भी उनके सपोर्ट में उतरे हैं।
दरअसल, विवादित बयान के बाद जब लोगों ने उनके वीडियो पर सवाल उठाया तो रणवीर इलाहबादिया और समय रैना दोनों के खिलाफ कई पुलिस शिकायतें हुईं। अब इस विवाद के बीच कृष्णा अभिषेक भी समय रैना के सपोर्ट करते दिखे हैं और उन्होंने समय को एक अच्छा इंसान बताया।
ईटाइम्स के मुताबिक, कृष्णा ने कहा कि समय एक ‘बहुत प्यारे’ इंसान हैं। उन्होंने कहा कि उनके रोस्ट के बारे में अच्छी बात यह है कि वह अब भी सभी का सम्मान करते हैं और एक बहुत अच्छे इंसान हैं।
उन्होंने आगे कहा कि,”वह हमारे शो पर आएंगे और मैं खुद इंडियाज गॉट लेटेंट में जाने वाला था, लेकिन मेरी तबीयत खराब हो गई, जिसकी वजह से नहीं पहुंच सका। उन्होंने मुझे इनवाइट किया था। मुझे समय का शो पसंद है। गाली गलोच, ठीक है भाई। उनके अपने अलग व्यूअर्स हैं। वह यह सब कुछ जानबूझकर नहीं करते हैं और लोग उनकी बातों का बुरा भी नहीं मानते। मैं उनके शो में जाना चाहता हूं, उम्मीद है कि अगर ऐसा होता है, तो मैं गेस्ट के तौर पर वहां जाउंगा।”
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रणवीर के अलावा शो के अन्य पैनलिस्टों में द रिबेल किड के नाम से मशहूर अपूर्व मुखीजा, आशीष चंचलानी और कॉमेडियन जसप्रीत सिंह शामिल थे। बैकलैश के बाद, समय रैना ने यूट्यूब से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी एपिसोड अपने यूट्यूब चैनल से डिलीट कर दिए थे। एक बयान जारी करते हुए उन्होंने लिखा, “जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। मैंने अपने चैनल से सभी इंडियाज गॉट लेटेंट वीडियो हटा दिए हैं। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा कि उनकी पूछताछ निष्पक्ष रूप से समाप्त हो। धन्यवाद।”