कॉमेडियन गौरव गुप्ता ने पाकिस्तानी दर्शक को किया रोस्ट, कश्मीर को लेकर किया व्यंग
पाकिस्तानी दर्शक के साथ कॉमेडियन गौरव गुप्ता के अमेरिका में हुए शो का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह पाकिस्तानी दर्शक को हनुमान चालीसा पढ़ने को कह रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने पाकिस्तानी दर्शक पर व्यंग भी कर दिया और कहा कि नहीं मिलेगा, हम तो बरसों से कह रहे हैं, नहीं मिलेगा, फिर भी आ जाते हो। यहां भले ही उन्होंने नाम ना लिया हो यहां वह कश्मीर का जिक्र कर रहे थे।
गौरव गुप्ता की यह वीडियो क्लिप जैसे ही वायरल हुई सोशल मीडिया पर यूजर्स दो खेमों में बंटे हुए नजर आ रहे हैं, एक खेमा गौरव गुप्ता की तारीफ कर रहा है कि भाई ने क्या पांच मारा है। तो वहीं दूसरा खेमा उनकी आलोचना कर रहा है और यह कह रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है। ऐसे में उन्हें पाकिस्तानी दर्शक पर व्यंग नहीं करना चाहिए था।
यहां देखें गौरव गुप्ता का वीडियो
ये भी पढ़ें- रिलीज होने के 4 दिन पहले ही करोड़ों कमा चुकी है हाउसफुल 5, एडवांस बुकिंग ने तोडा रिकॉर्ड
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को खुद गौरव गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर पब्लिश किया है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर एक यूजर ने कहा, गौरव भाई आपने बहुत बढ़िया पांच मारा है, लाजवाब। वहीं दूसरे ने लिखा बहुत नजाकत से पाकिस्तान दर्शक को सबक सिखाया है। वहीं एक अन्य यूजर में लिखा है, जो दर्शक आपकी तारीफ करने आया है, उसके देश को लेकर ऐसा बोलना ठीक नहीं है, यह मौका एकता दिखाने का है, लेकिन आपने व्यंग्य कर दिया।
गौरव ने वीडियो में क्या कहा? गौरव गुप्ता कि यह क्लिप उनके अमेरिका के शो की है, जब उन्हें पता चला कि दर्शक दीर्घा में पाकिस्तानी दर्शक भी मौजूद है, तो उन्होंने उसके साथ हंसी मजाक शुरू कर दी, उन्होंने दर्शक से कहा भाई हिम्मतवाला है तू, कलाकारों पर बैन लगा है, दर्शकों को तो आने दे रहे हैं अभी। इसके बाद गौरव ने मजाकिया अंदाज में कहा हनुमान चालीसा पढ़ो, आगे उन्होंने कहा- नहीं मिलेगा, बरसों से कह रहे हैं नहीं मिलेगा, फिर भी आ जाते हो।