चिरंजीवी के बयान से भड़के लोग (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी को तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का मेगा स्टार माना जाता है। उन्होंने कई धमाकेदार फिल्मों से लोगों का दिल जीता है। सिर्फ उन्हें ही बल्कि उनके बेटे राम चरण को भी ‘सुपरस्टार’ का टैग दिया जाता है। लेकिन इन सबके बीच चिरंजीवी अपने एक बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं और लोग अब उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिए हैं।
दरअसल, चिरंजीवी हाल ही में ब्रह्मा आनंदम के प्री-रिलीज कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुए थे। इस इवेंट में भाषण देते हुए चिरंजीवी ने इच्छा जाहिर की कि वो चाहते हैं कि उनके घर में पोते का जन्म हो, जो उनकी विरासत को आगे बढ़ाए। इसके आगे भी चिरंजीवी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि घर पर रहकर उन्हें ऐसा लगता है कि वो किसी लेडीज हॉस्टल में रह रहे हैं क्योंकि उनके घर में ज्यादातर महिलाएं हैं।
Chiranjeevi is Worst to the Core. I Condemn His comments regarding the Girl Childs. #ChiranjeeviMisogynyUnmasked pic.twitter.com/5olqubCEhQ — Daya Chowdary DC (@chowdary_daya1) February 12, 2025
इस मामले में आगे बोलते हुए चिरंजीवी ने कहा कि जब मैं घर पर होता हूं तो ऐसा नहीं लगता कि मैं अपनी पोतियों के बीच हूं बल्कि ऐसा लगता है कि मैं लेडीज होस्टल का वार्डन हूं। मेरे चारों चरफ महिलाएं ही होती हैं। मैं राम चरण से कामना करता रहता हूं और कहता रहता हूं कि कम से कम इस बार एक लड़का हो ताकि हमारी विरासत जारी रहे। मुझे डर है कि शायद उसे फिर से एक लड़की हो सकती है, लेकिन उसके प्यारे बच्चे हैं।”
हालांकि, अब अब विरासत को आगे बढ़ाने वाले इस कमेंट के बाद से चिरंजीवी पर लोग जमकर भड़क गए हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। सुपरस्टार के मुंह से बेटा-बेटी में फर्क की बात सुनकर लोग दंग रहे गए हैं। कई यूजर्स सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए कह रहे हैं कि इतने बड़े स्टार के मुंह से लड़का-लड़की के बीच के फर्क की बात उन्हें शोभा नहीं देती है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आपको बता दें, कि साल 1980 में चिरंजीवी ने अभिनेता अल्लू रामलिंगैया की बेटी सुरेखा से शादी की थी और उनके तीन बच्चे हैं जिनमें दो बेटियों, सुष्मिता और श्रीजा और एक बेटा, राम चरण शामिल हैं। वहीं सुष्मिता की दो बेटियां समारा और संहिता हैं। इसके अलावा श्रीजा भी नविष्का और निव्रती के नाम से दो बेटियों की मां हैं। इसके साथ ही रामचरण के घर भी 20 जून, 2023 को बेटी क्लिन कारा का जन्म हुआ।