
छठ महापर्व (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Bhojpuri Celebrities Chhath Puja Celebration: भारत में छठ महापर्व का पावन त्योहार पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। वहीं छठ महापर्व के दूसरे दिन यानी खरना पूजन रौनक भी हर जगह देखने को मिली। इस अवसर पर भोजपुरी इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्रियां निधि झा और अक्षरा सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने खरना पूजन की तस्वीरें साझा कीं। फैंस ने उनके इस पारंपरिक अवतार की खूब तारीफ की।
दरअसल, निधि झा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पारंपरिक अंदाज में पूजा करते हुए फोटो शेयर की। फोटो में निधि झा अपनी फैमिली के साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा “ खरना…जय छठी मैया!” साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी लगाई। हालांकि अब उनकी यह तस्वीर उनके फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही है और कई लोग उनकी ड्रेस और भक्ति भरे अंदाज की तारीफ कर रहे हैं।
इसके अलावा अक्षरा सिंह ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह पारंपरिक साड़ी में नजर आ रही हैं। हालांकि, उनके इस तस्वीर में उनके साथ माता-पिता भी छठी मैया की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। वहीं उन्होंने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखआ कि उपवास की तपस्या, गुड़-चावल की मिठास-यही तो है खरना…जय छठी मैया।”
हालांकि, इन तस्वीरों में दोनों अभिनेत्रियों की छठी मैया के प्रति भक्ति और श्रद्धा साफ झलक रही है। फैंस ने कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ की और उन्हें खास पर्व की भर-भर की शुभकामनाएं दे रहे हैं। कई लोगों ने लिखा कि यह पारंपरिक अवतार बेहद सुंदर और प्रेरणादायक है।
बता दें, भोजपुरी सिनेमा में निधि झा और अक्षरा सिंह अपने अभिनय और गायकी के साथ-साथ पारंपरिक त्योहारों में अपनी भागीदारी के लिए भी जानी जाती हैं। उनका यह पहल फैंस को छठ पूजा की पवित्रता और परंपरा से जोड़ने का काम कर रहा है।
ये भी पढ़ें- ‘सराभाई’ फेम सतीश शाह को याद कर रो पड़ीं पूजा रुपारेल, कहा- सेट पर लंच ब्रेक बन जाता था कॉमेडी शो
खरना पूजन छठ महापर्व का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसमें भक्त खीर, रोटी और फल से सूर्य देव को अर्पित करते हैं। यह दिन भक्ति, अनुशासन और पारिवारिक मिलन का प्रतीक होता है। निधि झा और अक्षरा सिंह के इस सांस्कृतिक योगदान ने सोशल मीडिया पर छठ महापर्व के उत्सव को और भी खास बना दिया।






