विक्की कौशल की छावा ने फिर लगाई दहाड़, सलमान खान की सिकंदर का हुआ बुरा हाल
Chhaava Net Collection Day 52: विक्की कौशल की फिल्म छावा ऐतिहासिक फिल्म है। उस हिसाब से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया और अब 52 दिन के बाद देशभर में इसका कुल कलेक्शन 600 करोड़ के करीब पहुंच गया है। 8 दिन में सलमान खान की फिल्म सिकंदर धराशाई हो गई है। फिल्म ने 100 करोड़ का बिजनेस तो कर लिया है। लेकिन फिल्म अब भी बजट से कोसों दूर है। तो वहीं विक्की कौशल की फिल्म छावा 52 दिन के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है। आइए जानते हैं रविवार को छावा ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कारोबार किया और सलमान खान की फिल्म सिकंदर कारोबार के मामले में कहां पहुंची है।
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक विक्की कौशल की फिल्म छावा ने रविवार को जबरदस्त प्रदर्शन किया। 52 वें दिन फिल्म ने 1.42 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। जबकि शनिवार को इसका कलेक्शन 95 लाख था, शुक्रवार को 55 लाख था और वीक डेज में यह 50 लाख से कम का कारोबार कर रही थी। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि वीकेंड पर फिल्म ने एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन किया है। छावा के टोटल कलेक्शन की अगर बात करें तो यह फिल्म देशभर में अब तक 598.62 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है और यह 600 करोड़ के जादुई आंकड़े को छूने के काफी करीब पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें- सिकंदर नहीं लिख सकी सलमान खान का मुकद्दर, ‘जाट’ से पहले कर दिया सरेंडर
सलमान खान की फिल्म सिकंदर की अगर बात करें तो सिकंदर फिल्म 8 दिन में 102 करोड़ तक पहुंच गई है, लेकिन फिल्म का कारोबार पूरी तरह से थमा हुआ नजर आ रहा है। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को फिल्म ने कमजोर प्रदर्शन किया। रविवार को यह फिल्म 4.5 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई, जबकि इससे पहले यह 3 करोड़ तक पहुंच गई थी। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि भले ही सलमान खान की फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, लेकिन यह अभी बजट से कोसों दूर है। जाट फिल्म रिलीज होने के बाद इसका कलेक्शन और गिर जाएगा। मतलब बजट वसूल पाने में सिकंदर को काफी मुश्किल होने वाली है।