
विक्की कौशल की छावा फिल्म बनी साल की पहली हिट, 3 दिन में 110 करोड़ के पार हुई कमाई
 
    
 
    
Chhaava Collection: विक्की कौशल की फिल्म छावा से न सिर्फ एक्टर को बल्कि उनके फैंस को भी काफी उम्मीदें थी, विक्की कौशल की छावा फिल्म दर्शकों की उम्मीद पर खरी उतरी नजर आ रही है। यही कारण है कि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई कर ली है। इस फिल्म ने तीन दिन में ही 110 करोड़ रुपए कमाने का आंकड़ा पार कर लिया है। यह फिल्म 160 करोड़ के बजट में बन कर तैयार हुई है और जिस हिसाब से यह कारोबार कर रही है, यह बजट का आंकड़ा जल्दी छू लेगी और यह इस साल की पहली हिट फिल्म बन जाएगी।
फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी किरदार निभाया है। इस फिल्म के लिए विक्की कौशल ने काफी मेहनत की थी। उन्होंने फिल्म के लिए दाढ़ी और बाल बढ़ाया था। उन्होंने अपने शरीर में भी फिल्म के लिए बदलाव किया था और उन्हें इस मेहनत का फल मिल रहा है। विक्की कौशल ने अकेले के दम पर फिल्म को हिट किया है ये कहा जा सकता है। फिल्म में बाकी कलाकारों की एक्टिंग की भी तारीफ हुई, लेकिन आलोचकों ने यही कहा की अगर फिल्म हिट होती है तो इसमें विक्की कौशल का योगदान सबसे अधिक होगा।
ये भी पढ़ें- रैपर बादशाह ने की समय रैना के रिहाई की मांग! यूजर्स बोले- पकड़ा नहीं गया है अभी
फिल्म ने पहले दिन 31 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 37 करोड़ कमाए। तो वहीं रविवार के दिन रात 8 बजे तक फिल्म ने 42 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया था। 3 दिन में ही यह फिल्म 110 करोड़ रुपए कमा चुकी है। जबकि अभी 12 बजे तक का वक्त बाकी है। ऐसे में 3 दिन की कमाई का आंकड़ा और बढ़ सकता है। पहले मंडे टेस्ट में अगर यह फिल्म कामयाब साबित हो जाती है, तो यह दूसरे हफ्ते से पहले ही अपना बजट वसूल कर लेगी और उसके बाद फिल्म अच्छा खासा मुनाफा भी कमा लेगी। ऐसे में इस फिल्म को साल 2025 की पहली हिट फिल्म कहा जा सकता है ,क्योंकि इस साल रिलीज हुई कोई भी फिल्म अपना बजट वसूल नहीं पाई है।






