वरुण धवन, सुनील शेट्टी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
‘बॉर्डर 2’ के ट्रेलर और गाने रिलीज होने के बाद कुछ यूजर्स को वरुण धवन का एक्सप्रेशन पसंद नहीं आया। इसी वजह से एक्टर को ट्रोल किया जाने लगा। कई लोगों का कहना है कि वह इस तरह के गंभीर किरदार में फिट नहीं बैठते। हालांकि, फिल्म अभी रिलीज भी नहीं हुई है और ऐसे में यह ट्रोलिंग कई लोगों को नाइंसाफी लग रही है।
इस पूरे मामले पर अब सुनील शेट्टी ने खुलकर प्रतिक्रिया दी है। सुनील शेट्टी खुद 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का अहम हिस्सा रहे हैं, भले ही वह इसके सीक्वल में नजर नहीं आएंगे। खास बात यह है कि उनके बेटे अहान शेट्टी ‘बॉर्डर 2’ में नेवी ऑफिसर के किरदार में दिखाई देंगे।
बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने वरुण का सपोर्ट करते हुए कहा, “क्या किसी ने पूरी फिल्म देखी है? किसी ने नहीं देखी है। हमने सिर्फ कुछ सीन देखे हैं। वरुण धवन फिल्म में कमाल करने वाले हैं, वह बेहद टैलेंटेड हैं।”
सुनील शेट्टी ने आगे कहा कि वरुण धवन फिल्म में खुद को नहीं, बल्कि एक शहीद ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने कहा, “वरुण एक ऐसे सम्मानित अधिकारी की भूमिका में हैं, जिसने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। इसलिए बाहर बैठकर ऐसी बातें कहने से पहले हमें सोचना चाहिए। आज किसी को नीचा दिखाना बहुत आसान हो गया है।”
ये भी पढ़ें- ‘बिंदिया के बाहुबली 2’ का ट्रेलर रिलीज, सत्ता की जंग में उलझे दवन परिवार पर मंडराया तबाही का खतरा
अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही ‘बॉर्डर 2’ में वरुण धवन मेजर होशियार सिंह दहिया के किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में फिल्म रिलीज से पहले ही शुरू हुई ट्रोलिंग के बीच सुनील शेट्टी का बयान साफ दिखाता है कि किसी कलाकार के काम को परखने से पहले धैर्य रखना जरूरी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि रिलीज के बाद वरुण धवन अपने प्रदर्शन से आलोचकों को किस तरह जवाब देते हैं।