
‘बिंदिया के बाहुबली 2’ का ट्रेलर रिलीज (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bindiya Ke Bahubali Season 2 Trailler Out: अमेजन एमएक्स प्लेयर ने अपनी चर्चित वेब सीरीज ‘बिंदिया के बाहुबली’ के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। राज अमित कुमार द्वारा लिखित और निर्देशित यह सीरीज एक बार फिर दर्शकों को काल्पनिक कस्बे बिंदिया की सियासी, आपराधिक और पारिवारिक उथल-पुथल में ले जाने वाली है। ट्रेलर साफ इशारा करता है कि इस बार कहानी पहले से ज्यादा डार्क, हिंसक और इमोशनल होने वाली है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नया सीजन वहीं से शुरू होता है जहां पहला सीजन खत्म हुआ था। दवन परिवार के मुखिया बड़ा दवन जेल में हैं और बाहर हालात संभालने के लिए प्रतिद्वंद्वी गुटों से शांति की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उनकी ये रणनीति ज्यादा देर टिक नहीं पाती।
उनका बेटा छोटा दवन हालात को अपने तरीके से संभालना चाहता है और कहीं ज्यादा आक्रामक रास्ता अपनाता है। इसी फैसले के साथ घटनाओं की एक ऐसी श्रृंखला शुरू होती है, जो न सिर्फ दवन परिवार बल्कि पूरे कस्बे को तबाही की ओर धकेल देती है। ट्रेलर में लगातार बढ़ती हिंसा, सत्ता संघर्ष और अंदरूनी साजिशों की झलक साफ दिखाई देती है।
‘बिंदिया के बाहुबली 2’ की कहानी सत्ता, वर्चस्व और उत्तराधिकार की लड़ाई पर केंद्रित है। दवन परिवार के भीतर गहराती दरारें और पावर के लिए मची होड़ यह सवाल खड़ा करती है कि सबसे बड़ा खतरा बाहर नहीं, बल्कि घर के अंदर ही मौजूद है। यह सीरीज 21 जनवरी को ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें- 38 की उम्र में बबीता जी करेंगी फॉरेनर से शादी! कोरियन एक्टर पर है क्रश, विदेशी पति की शर्तों का किया खुलासा
इस सीजन में सौरभ शुक्ला, रणवीर शौरी, दिब्येंदु भट्टाचार्य, सीमा बिस्वास, सुशांत सिंह, शीबा चड्ढा, साई तम्हंकर, तनिष्ठा चटर्जी, विनीत कुमार और आकाश दहिया जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे। नया सीजन सीरीज की दुनिया को और बड़ा करने का वादा करता है, जहां अपराध, राजनीति और पारिवारिक संघर्ष को खास देसी ह्यूमर और छोटे शहर के स्वैग के साथ पेश किया गया है।
छोटा दवन के किरदार में लौट रहे रणवीर शौरी ने बताया कि यह सीजन दिखाता है कि कैसे बेकाबू महत्वाकांक्षा इंसान को विनाश की ओर ले जाती है। उनके मुताबिक, छोटे को लगता है कि सत्ता उसे इज्जत दिलाएगी, लेकिन हर जीत के साथ वह कुछ और खोता चला जाता है।






