दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा (सोर्स: सोशल मीडिया)
Diljit Dosanjh And Sonam Bajwa Chemistry: ‘बॉर्डर-2’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में फिल्म का रोमांटिक गाना ‘इश्क दा चेहरा’ रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिल रहा है। इसी बीच पंजाबी सुपरस्टार और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने फिल्म के सेट से कुछ अनसीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में दिलजीत के साथ सोनम बाजवा नजर आ रही हैं और दोनों की गहरी केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है।
दिलजीत दोसांझ द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में एक शादी का सीन देखने को मिल रहा है। दिलजीत दूल्हे के लुक में नजर आ रहे हैं, जबकि सोनम बाजवा लाल जोड़े में 90 के दशक की दुल्हन की याद दिला रही हैं। पारंपरिक अंदाज, सिंपल मेकअप और मासूम मुस्कान के साथ सोनम का लुक दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। वहीं, दिलजीत की आंखों में झलकता प्यार और अपनापन तस्वीरों को और खास बना रहा है। इन फोटोज को शेयर करते हुए दिलजीत ने फिल्म की रिलीज डेट भी कन्फर्म की और लिखा कि ‘बॉर्डर-2’ 23 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
गाने ‘इश्क दा चेहरा’ की बात करें तो यह फिल्म के तीनों लीड एक्टर्स दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी की जिंदगी में प्यार के अलग-अलग रंगों को दिखाता है। इस गाने को दिलजीत दोसांझ, सचेत टंडन और परंपरा टंडन ने अपनी आवाज दी है। म्यूजिक सचेत-परंपरा का है और इसके भावुक बोल कौसर मुनीर ने लिखे हैं। गाने में रोमांस के साथ-साथ जुदाई और भावनाओं की गहराई भी देखने को मिलती है, जो सीधे दिल को छू जाती है।
इससे पहले फिल्म का देशभक्ति से भरपूर गाना ‘घर कब आओगे’ भी रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया। सिर्फ कुछ ही दिनों में इस गाने ने करोड़ों व्यूज हासिल कर लिए और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड किया। फैंस इसे ‘संदेशे आते हैं’ की याद दिलाने वाला गाना बता रहे हैं। दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा की केमिस्ट्री ने पहले ही फिल्म को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ा दी है। अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि बड़े पर्दे पर यह जोड़ी क्या कमाल दिखाती है।