बॉबी देओल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bobby Deol New Film First Look: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल दीपावली से पहले अपनी नई फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में वह ‘प्रोफेसर व्हाइट नॉइज’ के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का पहला लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है, जिसे देखकर फैंस का उत्साह चरम पर है।
फिल्म का निर्देशन आर्यन खान कर रहे हैं। इससे पहले बॉबी देओल ने वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में अपने अभिनय की जमकर तारीफ बटोरी थी और अब वह एक नए अवतार में दिखाई देंगे। हालांकि, फिल्म का नाम अभी सामने नहीं आया है, लेकिन उनके किरदार और रिलीज डेट की जानकारी फैंस के लिए उत्सुकता बढ़ा रही है। फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होगी।
सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए बॉबी देओल ने लिखा, “पॉपकॉर्न ले आओ, शो शुरू होने वाला है, 19 अक्टूबर।” इसके साथ ही उन्होंने ‘#आग… लगा… दे’ का हैशटैग भी इस्तेमाल किया। पोस्टर में बॉबी देओल काले चश्मे, लंबे बाल, बैंगनी शर्ट और कोट में गंभीर मुद्रा लिए खड़े दिखाई दे रहे हैं। उनके इस लुक को देखकर फैंस काफी कंफ्यूज भी हुए और कुछ ने इसे उनकी फिल्म ‘अल्फा’ का लुक समझा।
बॉबी के इस नए अवतार ने सोशल मीडिया पर चर्चा छेड़ दी। कई यूजर्स ने कहा कि यह लुक ‘मनी हीस्ट’ के प्रोफेसर की याद दिला रहा है। वहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि बॉबी देओल की आगामी फिल्म ‘अल्फा’ में वह खलनायक की भूमिका निभाएंगे। ‘अल्फा’ में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ भी हैं।
ये भी पढ़ें- Rise And Fall में फिनाले से पहले बड़ा ट्विस्ट, कीकू शारदा और आदित्य नारायण एक साथ हुए बाहर
‘अल्फा’ की एक झलक ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ के आखिरी सीन में दिखाई गई थी। इसमें बॉबी देओल एक युवा लड़की के हाथ पर चित्र बनाते हुए नजर आए, और जब लड़की ने इसका मतलब पूछा तो उन्होंने कहा, “अल्फा। पहला, सबसे तेज, सबसे मजबूत।” फैंस का मानना है कि यह सीन आलिया भट्ट के बचपन से जुड़ा हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म ‘अल्फा’ क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो सकती है। बॉबी देओल के इस नए किरदार और रहस्यमयी लुक ने दर्शकों में फिल्म के लिए उत्सुकता और बढ़ा दी है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)