
हेमा मालिनी और सुनील शेट्टी (सोर्स-सोशल मीडिया)
Hema Malini BMC Election: महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 29 नगर निगमों के चुनाव के लिए गुरुवार, 15 जनवरी को मतदान जारी है। सुबह 7:30 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 5:30 बजे तक चलेगी। इस अहम लोकतांत्रिक प्रक्रिया में आम नागरिकों के साथ-साथ बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती नजर आईं। अभिनेता नाना पाटेकर, अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा और लेखिका-अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया।
वोट डालने के बाद अभिनेता नाना पाटेकर ने मीडिया से बातचीत करते हुए लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वोट डालना हमारे अस्तित्व की पहचान है। यह सिर्फ एक अधिकार नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी भी है। इसी वजह से मैं सुबह पुणे से मुंबई आया और अपने वोट का इस्तेमाल किया। नाना पाटेकर ने आम जनता से अपील की कि वे अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर जरूर मतदान करें, क्योंकि यही लोकतंत्र की असली ताकत है।
VIDEO | Mumbai: After casting his vote in BMC polls, actor Nana Patekar says, “I travelled over three hours to vote because it is essential in a democracy, and will be returning immediately. I urge everyone to come out and exercise their right to vote.”#BMCPolls #Mumbai… pic.twitter.com/ixS4aa6b85 — Press Trust of India (@PTI_News) January 15, 2026
मशहूर शायर-गीतकार गुलजार ने भी मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। वोट डालने के बाद उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मतदान हर नागरिक का अधिकार है और इसे जरूर निभाना चाहिए, क्योंकि बिना वोट दिए शिकायत करने का हक नहीं रहता। गुलजार ने बताया कि वह यात्रा पर थे, लेकिन इसके बावजूद समय निकालकर मतदान करने पहुंचे।
अभिनेत्री और लेखिका ट्विंकल खन्ना ने भी बीएमसी चुनाव में हिस्सा लिया। मतदान के बाद उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि वोट डालना हमें अपनी कहानी पर थोड़ा नियंत्रण देता है। यह मेरी आदत बन चुकी है और मुझे उम्मीद है कि मेरा वोट किसी न किसी तरह का बदलाव जरूर लाएगा।” ट्विंकल का यह बयान सोशल मीडिया पर भी चर्चा में रहा, जहां कई लोगों ने उनके विचारों से सहमति जताई।
Maharashtra Civic Polls: Twinkle Khanna casts vote, says “out of habit and hope” Read @ANI Story | https://t.co/dX6b0wgtfn#TwinkleKhanna #BMCElections2026 #Bollywood #MaharashtraCivicPolls #AkshayKumar pic.twitter.com/vMNyvd0Vs3 — ANI Digital (@ani_digital) January 15, 2026
बीएमसी चुनाव के दौरान कई नामचीन हस्तियां भी मतदान केंद्रों पर नजर आईं। अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, आमिर खान अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे। इसके अलावा अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा लेते हुए मतदान किया।






