गौरव खन्ना (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Gaurav Khanna YouTube Channel Terminated Controversy: बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका रियलिटी शो नहीं बल्कि उनका यूट्यूब चैनल है। शो जीतने के बाद गौरव ने हाल ही में अपना ऑफिशियल यूट्यूब चैनल लॉन्च किया था, जहां उन्होंने पहला वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में उन्होंने बिग बॉस 19 की पूरी जर्नी, अपने अनुभव और फैंस के सपोर्ट को लेकर खुलकर बात की थी।
हालांकि, चैनल लॉन्च के कुछ ही घंटों बाद गौरव के फैंस उस वक्त चौंक गए जब न सिर्फ वीडियो बल्कि पूरा चैनल ही टर्मिनेट हो गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर सवालों की बाढ़ आ गई कि आखिर ऐसा क्यों हुआ? अब इस मामले पर खुद गौरव खन्ना ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
दरअसल, एक इंटरव्यू में गौरव खन्ना ने बताया, “सब कुछ अच्छा चल रहा था। अचानक चैनल ब्लॉक हो गया। समझ नहीं आ रहा कि क्या हुआ। शायद एक ही दिन में ज्यादा ट्रैफिक आ गया। गूगल ने कुछ किया होगा। मुझे नहीं पता, लेकिन दो दिन में सब ठीक हो जाएगा।” उन्होंने यह भी साफ किया कि वह यूट्यूब छोड़ने वाले नहीं हैं और फिलहाल व्लॉग्स बनाकर रख रहे हैं, जिन्हें चैनल वापस आने पर पोस्ट करेंगे।
लेकिन गौरव का ‘ज्यादा ट्रैफिक’ वाला बयान उनके लिए उल्टा पड़ गया। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने तुलना करते हुए लिखा कि रोनाल्डो जैसे ग्लोबल स्टार्स के वीडियो एक दिन में 70 मिलियन व्यूज ले आते हैं, तो फिर 50 हजार व्यूज कैसे ज्यादा ट्रैफिक हो सकता है। वहीं कुछ यूजर्स ने आरोप लगाया कि चैनल पर आर्टिफिशियल तरीके से व्यूज और फर्जी कमेंट्स का इस्तेमाल किया गया होगा।
इतना ही नहीं, कुछ तंज कसते हुए यह भी कहने लगे कि शायद बिग बॉस मेकर्स या सलमान खान का सपोर्ट यहां काम नहीं आया। हालांकि, हर कोई गौरव के खिलाफ नहीं है। उनके फैंस खुलकर उनके सपोर्ट में उतर आए हैं। कई लोगों का मानना है कि हेटर्स ने चैनल को बार-बार रिपोर्ट किया होगा, जिसकी वजह से यूट्यूब ने एक्शन लिया।
ये भी पढ़ें- Web Series Review: नजर हटाने का मौका नहीं देती मिसेज देशपांडे, सस्पेंस मजबूत लेकिन बेदम है कहानी
फैंस का कहना है कि अगर चैनल टर्मिनेट नहीं होता तो कुछ ही घंटों में सब्सक्राइबर्स और व्यूज एक लाख के पार चले जाते। अब सभी की नजर इस बात पर है कि गौरव खन्ना का यूट्यूब चैनल कब तक दोबारा एक्टिव होता है और वह इस विवाद पर आगे क्या प्रतिक्रिया देते हैं।