
गौरव खन्ना (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Gaurav Khanna YouTube Terminated: ‘बिग बॉस 19’ की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद गौरव खन्ना अब पूरी तरह वर्किंग मोड में लौट चुके हैं। शो खत्म होने और जीत की पार्टी से फुर्सत मिलते ही एक्टर ने अपने फैंस के लिए नया सरप्राइज पेश किया और अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च कर दिया। हालांकि, यह खुशी ज्यादा देर टिक नहीं पाई, क्योंकि लॉन्च के महज 24 घंटे के भीतर ही उन्हें बड़ा झटका लग गया।
दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक गौरव खन्ना का यूट्यूब वीडियो हटा दिया गया है और इतना ही नहीं, उनका पूरा चैनल ही टर्मिनेट कर दिया गया है। इस खबर के सामने आते ही फैंस हैरान रह गए हैं। गौरव ने इससे पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपने यूट्यूब चैनल की लॉन्चिंग की जानकारी दी थी। उन्होंने फैंस को बताया था कि यह कदम उनके लिए बेहद खास है।
अपने पोस्ट में गौरव खन्ना ने मृदुल तिवारी और प्रणित मोरे का खास तौर पर जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि चैनल लॉन्च करने का पूरा क्रेडिट इन्हीं दोनों को जाता है। एक्टर ने यह भी मजाकिया अंदाज में कहा था कि अगर उन्हें यूट्यूब से जुड़ी किसी बात में परेशानी हुई या कुछ समझ नहीं आया, तो वह सबसे पहले मृदुल और प्रणित को ही कॉल करेंगे।

अपने पहले वीडियो में गौरव खन्ना ने ‘बिग बॉस 19’ के अनुभव पर भी खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा कि आमतौर पर इस शो को लड़ाई-झगड़े और ड्रामे का शो माना जाता है, लेकिन उन्होंने जानबूझकर इस तरह का रास्ता नहीं चुना। गौरव ने उन लोगों को भी जवाब दिया, जिन्होंने यह कहा था कि उन्होंने शो में कुछ खास नहीं किया।
हालांकि, वीडियो अपलोड करने के कुछ ही घंटों बाद मामला पलट गया। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यूट्यूब ने उनके चैनल को गाइडलाइंस के उल्लंघन के चलते रिमूव कर दिया है। फिलहाल यूट्यूब पर गौरव खन्ना का चैनल सर्च करने पर दिखाई नहीं दे रहा है, जिससे फैंस की चिंता और बढ़ गई है।
हालांकि, इस पूरे मामले में अभी तक गौरव खन्ना की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इसलिए यह साफ नहीं हो पाया है कि चैनल हटने की असली वजह क्या है और क्या यह अस्थायी कार्रवाई है या स्थायी।
ये भी पढ़ें- ‘बॉर्डर 2’ में दिलजीत दोसांझ की मेहनत को सलाम, वरुण धवन बोले- फिल्म के लिए बहाया खून-पसीना
गौरतलब है कि 7 दिसंबर को ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले हुआ था, जिसमें गौरव खन्ना ने सबसे ज्यादा वोट हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की थी। शो जीतने के बाद से ही वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अब फैंस को इंतजार है कि गौरव इस यूट्यूब विवाद पर कब और क्या सफाई देते हैं।






