
बिग बॉस 19 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Salman Khan Scolds Farhana Bhatt: ‘बिग बॉस 19’ का हर वीकेंड फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता है। इस दिन सलमान खान आते हैं और पूरे हफ्ते के तमाशे का हिसाब-किताब लेते हैं। लेकिन इस बार का वीकेंड का वार थोड़ा ज्यादा गरम रहा। इस एपिसोड में सलमान खान का गुस्सा सीधे फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल पर उतरा। इसका प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, फरहाना भट्ट ने हाल ही में शो में एक बयान दिया था कि वह “कभी टेलीविजन पर काम नहीं करेंगी।” इसी बात ने सलमान खान को भड़का दिया। प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान फरहाना से कहते हैं, “आप बार-बार कहती हैं कि टीवी नहीं करूंगी, टीवी नहीं करूंगी… तो फिर आप यहां कर क्या रही हैं?” उनकी ये बात सुनकर घर का माहौल एकदम बदल गया।
सलमान ने आगे कहा, “अगर आपको लगता है कि यह मीडियम आपके लिए छोटा है, तो आप फ्री हैं जाने के लिए। गेट खोल दो गाइज।” सलमान का ये डायलॉग सुनकर घर के बाकी कंटेस्टेंट्स और फैंस दोनों हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर लोगों को वो पल याद आ गया जब सलमान खान ने ‘बिग बॉस 10’ में प्रियंका जग्गा को घर से बाहर का रास्ता दिखाया था।
आपको बात दें, प्रियंका ने भी उस समय शो में कहा था कि “इस शो से बड़ी मेरी औकात है।” उस वक्त सलमान ने गुस्से में उन्हें तुरंत बाहर निकाल दिया था। अब फरहाना की बातों ने वही यादें ताजा कर दीं।
The most satisfying promo ever #GauravKhanna #BiggBoss19 #WeekendKaVaar pic.twitter.com/BKWJD2Tenx — 𝓟𝓾𝓻𝓮𝓟𝓾𝓷𝓳𝓪𝓫𝓪𝓷 💞 (@Purepunjaban04) November 7, 2025
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान की ‘किंग’ बनी भारत की सबसे महंगी एक्शन फिल्म, बजट ने ‘पठान’ को भी छोड़ा पीछे
इस एपिसोड के प्रोमो पर दर्शकों की जमकर प्रतिक्रिया आ रही है। एक यूजर ने लिखा, “फरहाना को और कड़ी फटकार मिलनी चाहिए, ये टीवी की बेइज्जती है।” वहीं दूसरे ने कहा, “प्रियंका जग्गा को जो अंजाम मिला था, वही इस बार फरहाना के साथ होना चाहिए।”अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फरहाना सलमान खान से माफी मांगती हैं या सच में घर छोड़कर चली जाती हैं। जो भी हो, इस वीकेंड के वार ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सलमान खान शो में किसी की भी गलत बात बर्दाश्त नहीं करते।






