
इस दिन को होगा 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले
Bigg Boss 19 Finale Date: टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अब अपने फिनाले के बेहद करीब है। सलमान खान के इस शो को लेकर पिछले कई दिनों से खबरें आ रही थीं कि इसे चार हफ्तों का एक्सटेंशन मिल सकता है। लेकिन अब ताजा रिपोर्ट्स ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। मेकर्स ने सीजन को बढ़ाने की कोई योजना नहीं बनाई है और ग्रैंड फिनाले की तारीख फिक्स कर दी गई है।
‘बिग बॉस 19’ 24 अगस्त 2025 को कलर्स टीवी पर लॉन्च हुआ था। शो में शुरुआत से ही 17 कंटेस्टेंट शामिल हुए थे, जिनमें अशनूर कौर, गौरव खन्ना, अमाल मलिक, नीलम गिरी, नतालिया जानोसजेक, कुनिका सदानंद, मृदुल तिवारी, तान्या मित्तल और अन्य नाम शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि शो को आगे बढ़ाने की कोई योजना नहीं है और यह अपने तय 15 हफ्तों के शेड्यूल पर ही खत्म होगा। इसका मतलब है कि बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को होगा।
सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, इसलिए फिनाले डेट में बदलाव की कोई संभावना नहीं है। हालांकि मेकर्स की तरफ से अब तक इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह डेट फाइनल मानी जा रही है। शो में अब टॉप 10 कंटेस्टेंट बचे हैं, जिसमें मालती चाहर, गौरव खन्ना, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, फरहाना भट्ट, शहबाज बदेशा, तान्या मित्तल, अशनूर कौर, प्रणित मोरे और मृदुल तिवारी शामिल हैं।
कुछ हफ्ते पहले प्रणित मोरे की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था। सलमान खान ने ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में बताया था कि प्रणित की मेडिकल रिपोर्ट्स चिंताजनक हैं और उन्हें इलाज की जरूरत है। इलाज के बाद अब उन्होंने फिर से धमाकेदार एंट्री की है, जिससे फैंस काफी खुश हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले हफ्तों में कौन शो का विनर बनता है। फैंस सोशल मीडिया पर पहले से ही अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के सपोर्ट में कैंपेन चला रहे हैं।






