
बिग बॉस 19 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bigg Boss 19 Unique Twists: पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अपने ग्रैंड फिनाले पर पहुंच चुका है और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। 7 दिसंबर की इस खास रात से पहले यह सीजन खुद को बाकी सभी सीजन्स से बिल्कुल अलग साबित कर चुका है। नए टास्क, अनअपेक्षित फैसले और कंटेस्टेंट्स की स्ट्रैटेजी ने इसे बेहद अनप्रेडिक्टेबल बना दिया। आइए जानते हैं इस बार शो को खास बनाने वाली 5 अनोखी बातें….
दरअसल, जहां पिछले कई सीजन्स में लव स्टोरीज शो की यूएसपी रही हैं, जैसे प्रिंस-युविका से लेकर तेजस्वी-करण तक वहीं इस बार बिग बॉस 19 में एक भी रोमांटिक कपल नहीं बना। कंटेस्टेंट्स ने गेम पर फोकस रखने की रणनीति अपनाई और रिश्तों में उलझे बिना अपने प्रदर्शन पर ध्यान दिया। इससे शो में रोमांस की जगह टास्क, स्ट्रैटेजी और झगड़ों ने ज्यादा जगह ली।
इस बार घर में कैप्टन बनना सिर्फ पॉवर का नहीं, बल्कि जिम्मेदारी का भी रोल था। शाहबाज, बादशाह, मृदुल तिवारी से लेकर गौरव खन्ना तक कई कप्तानों को घर का काम खुद करना पड़ा। पहले जहां कैप्टन आम तौर पर किसी भी ड्यूटी से मुक्त रहते थे, इस बार मेकर्स ने नियम बदलकर कैप्टन को भी एक्टिव पार्टिसिपेशन की जरूरत दिखाई।
जहां बिग बॉस 12, 15 और 16 जैसे सीजन्स में नियम तोड़ने पर जेल की सजा आम बात थी, वहीं इस बार बिग बॉस 19 में जेल की व्यवस्था पूरी तरह हटाई गई। किसी भी कंटेस्टेंट को न जेल में भेजा गया और न ही सजा दी गई, जिससे घर का माहौल पहले की तुलना में काफी अलग नजर आया।
सीजन की सबसे चौंकाने वाली घटनाओं में एक थी पहले ही दिन फरहाना भट्ट का नॉमिनेशन और सीक्रेट रूम में भेजा जाना। घरवाले उन्हें बेघर समझ बैठे, जबकि मेकर्स ने उन्हें सीक्रेट रूम में रखकर शुरुआत से ही हाई-वोल्टेज ड्रामा क्रिएट किया। ऐसा ट्विस्ट पहले किसी सीजन में देखने को नहीं मिला था।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Grand Finale: सनी लियोनी से कार्तिक-अनन्या तक, आज ग्रैंड फिनाले में मचाएंगे धमाल
जहां पहले कई सीजन्स में उपेन-करिश्मा, रुबीना-अभिनव और अन्य कपल्स की स्पेशल डिनर डेट्स चर्चा में रहती थीं, वहीं इस बार बिग बॉस 19 में एक भी डिनर डेट नहीं कराई गई। यहां तक कि फिनाले में पहुंचे गौरव खन्ना और उनकी पत्नी आकांक्षा के बीच भी कोई स्पेशल मोमेंट नहीं दिखाया गया। फिलहाल इन सभी बदलावों ने बिग बॉस 19 को बेहद ताजा, अनोखा और सरप्राइज से भरा बना दिया। अब दर्शकों को बस इंतजार है कि कुछ ही घंटों में इस रोमांचक सफर का विजेता कौन बनता है।






