तान्या मित्तल और अमाल मलिक का रिश्ता, बिग बॉस 19 में बन रही लव स्टोरी!
Tanya Mittal Amaal Mallik: बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल अपने बड़बोलेपन की वजह से सुर्खियों में थीं, लेकिन अब वह एक और वजह से चर्चा में आ रही हैं दरअसल अमाल मलिक के साथ उनकी दोस्ती का रिश्ता अब दोस्ती से आगे बढ़ता नजर आ रहा है। अमाल मलिक और तान्या मित्तल की बॉन्डिंग को लेकर अमाल मलिक के परिवार की तरफ से रिएक्शन भी सामने आ चुके हैं। डब्बू मलिक के अलावा अरमान मलिक ने भी इस मामले पर रिएक्ट किया है। आइए जानते हैं इन लोगों ने दोनों की दोस्ती को लेकर क्या कहा?
अमाल मलिक की जब तबीयत खराब हुई तो तान्या मित्तल ने उनका ख्याल रखा था। इस दोस्ती भरे रिश्ते को बिग बॉस के घर में लोगों ने तो देखा दर्शक भी देख रहे थे, सोशल मीडिया पर अब दोनों की बॉन्डिंग को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि दोनों का रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़ गया है।
पहले दोनों के दोस्ती को लेकर डब्बू मलिक ने रिएक्ट किया था और अब अमाल मलिक के भाई अरमान मलिक ने दोनों के रिश्ते पर प्रतिक्रिया दी है। टेली चक्कर से बात करते हुए अरमान मलिक ने बताया कि अमाल मलिक के गेम को देखकर मैं खुश हूं, मुझे अच्छा लग रहा है, उसको कप्तान बनाया गया था, पिछले हफ्ते उन्होंने काफी अच्छा खेल दिखाया। बिग बॉस का घर हो या अपना घर वह हमेशा ऐसे ही रहे हैं। वह हर मुद्दे पर खुलकर बोलते हैं। मैं दुआ करता हूं कि वह जल्दी जीतकर घर वापस लौटे।
ये भी पढ़ें- 3 दिनों में ही आधा बजट वसूल! वर्ड ऑफ माउथ से मुनाफा वसूल रही जॉली एलएलबी 3
अरमान मलिक से जब पूछा गया कि तान्या मित्तल को वह होने वाली भाभी के रूप में देखते हैं, तो वह शरमा गए, बोले- यह इंटरव्यू मुझे बीच में ही छोड़ देना चाहिए। मतलब उन्होंने इस मामले में चुप्पी साधे रहना ही बेहतर समझा। जबकि कुछ दिनों पहले टेली मसाला को दिए गए इंटरव्यू में डब्बू मलिक ने कहा था कि तान्या मित्तल बहुत अच्छी लड़की है और बहुत अच्छी बातें करती हैं। वह एक नेक दिल इंसान हैं। अमाल मलिक और तान्या मित्तल दोनों अच्छे दोस्त हैं। इसे रोमांस का एंगल मत दीजिए।