शहबाज के रोने पर तान्या की तीखी टिप्पणी, अभिषेक पर साधा निशाना, बोलीं- 'उसकी तरफ देखना ही अचीवमेंट है'
Tanya Mittal On Abhishek Bajaj: ‘बिग बॉस 19′ के घर में ड्रामा और मनमुटाव का सिलसिला जारी है। एक तरफ जहाँ तान्या अपने साथी कंटेस्टेंट्स अमल और शहबाज के व्यवहार से दुखी नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने घर के एक अन्य सदस्य अभिषेक बजाज को लेकर कड़ा बयान दिया है। तान्या ने कहा है कि वह अभिषेक की तरफ पलटकर भी नहीं देखेंगी, भले ही “धरती पर लड़के खत्म हो जाएं।”
तान्या ने अमल के सामने फराहना के साथ हुई अपनी बातचीत को साझा किया। उन्होंने कहा कि घर में आने के बाद उन्हें अमल के बारे में पता नहीं था, लेकिन इसके बावजूद वह पहले दिन से ही उनके लिए इलायची पानी बना रही थीं। तान्या ने कहा कि घर के बाकी सदस्यों को लगता है कि वह अमल के साथ इसलिए रहती हैं ताकि वह शो में दिखें।
तान्या ने शहबाज से भी बात की और उनके द्वारा अपनी गर्लफ्रेंड और दोस्तों के बारे में की गई बातों को लेकर आपत्ति जताई। शहबाज ने कहा कि तान्या ने उनकी बातों को गलत तरीके से पेश किया है। इस दौरान मालती ने कहा कि पब्लिक तान्या को लेकर हँसती है। शहबाज इतने भावुक हो गए कि तान्या की बातों को डिस्कस करते हुए रो पड़े।
जब नीलम ने शहबाज को रोते देखा तो अशनूर ने स्थिति संभालने की कोशिश करते हुए कहा कि उनकी आँखों में कुछ चला गया है। शहबाज ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा, “मेरे यार दोस्त न दिखें मेरे साथ तो माँ कसम, मैं दाढ़ी कटा कर नंगा घूम जाऊंगा उधर।”
ये भी पढ़ें- पवन सिंह नाराज: रवि किशन की धमकी को बताया ‘बकवास’, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बयान
घर में अभिषेक ने खुलासा किया कि कुछ दिन पहले तान्या उनकी तारीफ कर रही थीं कि उनकी अच्छी बॉडी है और “राम जी आपकी रक्षा करें”। यह सुनकर सभी हैरान रह गए। तान्या ने अभिषेक की बातों को तूल देने के लिए शहबाज को फटकार लगाई और कहा कि वह अब नहीं बोलेंगी।
तान्या ने अभिषेक पर गुस्सा दिखाते हुए कहा, “उस जैसों को पलट कर देखने की जरूरत नहीं, उससे फ्लर्ट तो अगले जन्म में करूँ, उसकी तरफ देख ले यही अचीवमेंट है ये शो में।” उन्होंने आगे कहा, “भाई मेरा क्लियर है। धरती पर लड़के खत्म हो जाएं फिर भी न पलट कर देखूं मैं अभिषेक की तरफ। मैं देख रही हूँ उसकी तरफ ये उसको शुक्र मनाना चाहिए।” अभिषेक ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि तान्या को यह बातें सबके सामने बोलनी चाहिए।
तान्या ने नीलम से अपने दिल का हाल बयाँ किया और कहा कि घर में कोई उन्हें अपना दोस्त नहीं मानता है। तान्या ने कहा, “ये लोग मुझे दोस्त नहीं मानते और न कभी मान पाएँगे। इस घर में कोई मुझे दोस्त नहीं मान पाएगा। आखिरी दिन तक।” हालाँकि, नीलम को उन्होंने यह कहकर बाहर रखा कि वह तो उनकी फैमिली हो गई हैं। तान्या ने कहा कि पूरे घर में जो दोस्ती का तमाशा बन रहा है, वह एकतरफा दोस्ती निभाती जा रही हैं।
‘बिग बॉस’ ने घरवालों को नॉमिनेशन टास्क दिया। फरहाना, अशनूर और मालती को बुलाकर नॉमिनेट करने को कहा गया। अशनूर ने अभिषेक को बचाया, जबकि फरहाना और मालती ने मृदुल को सेव करना चाहा। अंततः, अभिषेक, फरहाना, गौरव, नीलम और अशनूर इस हफ्ते नॉमिनेट हुए।