बिग बॉस 19, हिमांशी नरवाल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Himanshi Narwal Bigg Boss 19: बिग बॉस सीजन 19 की तैयारियां इन दिनों जोरों पर हैं और शो 24 अगस्त 2025 को कलर्स टीवी पर अपने धमाकेदार प्रीमियर के लिए तैयार है। सेलिब्रिटी लाइन-अप को लेकर कयासों के बीच एक नया नाम सुर्खियों में है जो हिमांशी नरवाल का है। हिमांशी पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए नौसेना अधिकारी विनय नरवाल की पत्नी हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स हिमांशी को शो में लाने पर विचार कर रहे हैं क्योंकि उनका मानना है कि उनकी जीवन कहानी दर्शकों के दिल को गहराई से छू सकती है। सूत्रों के मुताबिक, निर्माता इस सीजन में ऐसे लोगों को शामिल करना चाहते हैं जिनसे दर्शक तुरंत जुड़ाव महसूस करें। हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर कई अकाउंट दावा कर रहे हैं कि हिमांशी से शो के लिए संपर्क नहीं किया गया और वह इस सीजन का हिस्सा नहीं बनेंगी।
हिमांशी नरवाल का नाम पहली बार तब सुर्खियों में आया जब उनके पति, नौसेना अधिकारी विनय नरवाल, 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में शहीद हो गए। दुखद बात यह है कि यह हमला उनके हनीमून के दौरान हुआ। घटना के बाद हिमांशी की अपने पति के बगल में रोती हुई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिसने पूरे देश को भावुक कर दिया।
यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव ने भी एक व्लॉग में हिमांशी के साथ अपने पुराने कॉलेज कनेक्शन का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि दोनों गुड़गांव में साथ पढ़ते थे औरमेट्रो से सफर करते समय काफी बातें करते थे, लेकिन 2018 के बाद उनका कोई संपर्क नहीं रहा। एल्विश ने कहा कि हादसे के समय उन्होंने हिमांशी को फोन नहीं किया क्योंकि ऐसे वक्त में किसी का फोन उठाना या बात करना बेहद मुश्किल होता है।
ये भी पढ़ें- अनुपमा में मचा बवाल, पाखी ने सरिता ताई पर लगाया चोरी का इल्जाम, क्या सच आएगा सामने?
शो में हिमांशी के शामिल होने की खबर अब भी अटकलों में है, लेकिन बिग बॉस 19 के लिए कई बड़े नामों से संपर्क किया गया है, जिनमें शैलेश लोढ़ा, गुरुचरण सिंह, मुनमुन दत्ता, लता सबरवाल, फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैजू, जन्नत जुबैर, पूरव झा और अपूर्व मुखीजा जैसे सितारे लिस्ट में शामिल हैं।
दिलचस्प बात यह है कि पहले अफवाहें थीं कि इस सीजन में यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को जगह नहीं दी जाएगी, लेकिन मिस्टर फैजू और जन्नत जुबैर जैसे नामों के साथ अब हिमांशी का नाम सामने आने से ये कयास कमजोर पड़ते नजर आ रहे हैं। असली तस्वीर तो तभी साफ होगी जब शो का ऑफिशियल कंटेस्टेंट लिस्ट जारी होगी।