नॉमिनेशन में तान्या ने किया 'बड़ा खेल', बिग बॉस 19 में पूरे घर पर लटकी एविक्शन की तलवार
Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ में ग्रैंड फिनाले से पहले घर के कंटेस्टेंट्स के बीच तनाव चरम पर है। वीकेंड का वार के बाद सोमवार का दिन नॉमिनेशन टास्क लेकर आया, जिसने घर के माहौल को पूरी तरह से गरमा दिया। एपिसोड की शुरुआत बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देकर हुई, जिनका सोमवार को निधन हो गया।
एपिसोड में आगे, अमल मलिक और प्रणित मोरे के बीच तीखी बहस देखने को मिली, जब अमल ने प्रणित से शिकायत की कि उन्होंने उन्हें ‘लूजर’ क्यों कहा। प्रणित ने अपनी बात रखते हुए अमल को बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा था। इसके अलावा, फरहाना और मालती के बीच भी छोटी सी लड़ाई हुई, जो इस बात का संकेत है कि फिनाले से पहले घर में रिश्तों में और कड़वाहट आएगी।
एपिसोड की शुरुआत में बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र को भावुक श्रद्धांजलि दी गई। स्क्रीन पर धर्मेंद्र की सलमान खान के साथ कुछ तस्वीरें दिखाई गईं, जिसके जरिए उन्हें याद किया गया और उनके योगदान को सराहा गया। यह भावुक पल घर में चल रहे ड्रामे से अलग था।
ये भी पढ़ें- ‘मस्ती 4’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4: वीकेंड के बाद लड़खड़ाई फिल्म
तान्या मित्तल घर में अपने ड्रामे से बाज नहीं आ रही हैं। घरवाले उन्हें चिढ़ा रहे थे कि वह अब सीरियल में आने वाली हैं। तान्या ने इसका जवाब अमल मलिक की ‘नजर उतार कर’ दिया। तान्या के व्यवहार पर कमेंट करते हुए मालती उन्हें ‘पागल’ कहती दिखीं। वहीं, फरहाना ने तान्या पर तंज कसते हुए कहा कि उनके भाई भी उनकी तरह ही ‘फेंकते’ हैं।
बिग बॉस ने घरवालों को नॉमिनेशन टास्क में हिस्सा लेने का निर्देश दिया। इस बार का नॉमिनेशन दिलचस्प था क्योंकि बिग बॉस ने घरवालों को कितने भी सदस्यों को नॉमिनेट करने की छूट दी थी। नॉमिनेशन के लिए सबसे पहले प्रणित मोरे को कन्फेशन रूम में बुलाया गया। इस प्रक्रिया में, तान्या मित्तल ने घर में जाकर लगभग हर घरवाले को नॉमिनेट कर दिया। इसका नतीजा यह हुआ कि चूँकि सबने एक-दूसरे का नाम लिया, इस हफ्ते लगभग पूरा घर ही नॉमिनेट हो चुका है। अब देखना होगा कि एविक्शन में क्या मोड़ आता है।