खाना बनाने से मना करने पर नीलम गिरि को मिली दोहरी सज़ा, अभिषेक-शहबाज़ का हुआ बड़ा झगड़ा
Neelam Farhana Abhishek Shahbaz Fight: रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 19’ का नया एपिसोड दर्शकों के लिए जबरदस्त ड्रामा और तकरार लेकर आने वाला है। घर के अंदर चल रहे नॉमिनेशन टास्क के बीच कंटेस्टेंट्स के बीच मतभेद और बहस लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे घर का माहौल काफी गरम हो गया है। इस बार खासतौर पर दो कंटेस्टेंट्स— अभिषेक बजाज और शहबाज़ बादशाह— के बीच ज़बरदस्त झगड़ा देखने को मिलने वाला है, जिसकी झलक नए प्रोमो में दिखाई गई है।
जियो हॉटस्टार द्वारा जारी किए गए नए प्रोमो में, नीलम गिरि और कैप्टन फरहाना के बीच काम को लेकर विवाद होता है। इसके साथ ही गौरव खन्ना और जीशान कादरी भी अपनी-अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए दिखाई देंगे। घर के अंदर की बढ़ती तकरार ने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।
एपिसोड की शुरुआत में, घर की कैप्टन फरहाना और नीलम गिरि के बीच तीखी बहस होती है। प्रोमो में देखा जा सकता है कि नीलम गिरि रसोई का काम, यानी खाना बनाने से मना कर देती हैं। उनके इस फैसले से कैप्टन फरहाना नाराज़ हो जाती हैं और गुस्से में आकर उन्हें उनकी ड्यूटी के अलावा डबल काम सौंप देती हैं। कैप्टन के इस फैसले से घर के अंदर की तनाव और बढ़ जाता है और यह विवाद आगे चलकर अभिषेक बजाज और शहबाज़ बादशाह के झगड़े की वजह बनता है।
ये भी पढ़ें- ‘पैंट उतारकर चेक करो हिंदू है या मुस्लिम’ बचपन को याद कर छलका महेश भट्ट का दर्द
नीलम गिरि को मिली सज़ा के बाद जब शहबाज़ बादशाह कुछ बोलते हैं, तो अभिषेक बजाज उनसे भिड़ जाते हैं। यह लड़ाई देखते ही देखते काफी आगे बढ़ जाती है और शहबाज़ गुस्से में आकर अभिषेक को धमकाते हुए कहते हैं, “दो मिनट में जिम निकाल दूंगा तुम्हारी।” शहबाज़ के इस बयान के बाद नीलम गिरि भी गुस्से में अभिषेक को “बदतमीज” कहती हैं। अभिषेक भी पलटवार करते हुए कहते हैं कि नीलम का ‘स्टाइल’ तो उनका (किसी और का) है, लेकिन ‘सोच’ उनकी खुद की नहीं है। इस तरह, एक छोटा-सा विवाद बड़ी तकरार में बदल जाता है।
हाल ही में क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में घर में एंट्री ली है। मालती ने बीते एपिसोड में तान्या मित्तल को आइना दिखाया और उन्हें स्पष्ट किया कि वह जिन बातों को लेकर बार-बार स्ट्रगल की बात करती हैं, लोग उनके बारे में रिसर्च कर रहे हैं। मालती ने तान्या को बताया कि लोग उनकी कही गई बातों के पीछे का सच पता लगा रहे हैं और उनके स्ट्रगल पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।