बिग बॉस 19: मिड वीक एविक्शन में मृदुल तिवारी हुए घर से बाहर, फैंस बोले- 'मेकर्स खेल रहे पुराना गेम'
Mridul Tiwari Midweek Eviction: टीवी का चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ लगातार धमाकेदार मोड़ ले रहा है। बीते दिनों शो से अभिषेक बजाज और नीलम गिरी जैसे दो मजबूत कंटेस्टेंट्स बेघर हुए थे, लेकिन एविक्शन की प्रक्रिया यहीं नहीं रुकी। अब खबर है कि मिड वीक एविक्शन (Midweek Eviction) में यू-ट्यूब के पॉपुलर फेस मृदुल तिवारी को घर से बाहर होना पड़ा है। मृदुल तिवारी का यह अचानक एविक्शन उनके फैंस के लिए हैरान करने वाला है। बताया गया है कि उन्हें लाइव ऑडियंस (Live Audience) के साथ हुए एक खास टास्क के दौरान घर से बेघर होना पड़ा।
‘बिग बॉस 19‘ से जुड़े फैनपेज लाइवफीड अपडेट ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ट्वीट साझा कर इस खबर की पुष्टि की है। फैनपेज ने लिखा, “मृदुल तिवारी ‘बिग बॉस 19’ से बेघर हो चुके हैं, दर्शकों के आधार पर।” मृदुल तिवारी के एविक्शन पर फैंस ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं और मेकर्स पर पक्षपात का आरोप लगाया है।
मृदुल तिवारी के एविक्शन से फैंस नाराज हैं और सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। एक यूजर ने मेकर्स पर निशाना साधते हुए लिखा, “अभिषेक के एविक्शन के बाद और प्रणित को विलेन बनाने के बाद, इन्होंने सफलतापूर्वक मृदुल को भी किनारे लगा दिया और अपने पसंदीदा अमाल के लिए रेड कार्पेट लगा दिया।” दूसरे यूजर ने मेकर्स पर पुरानी रणनीति अपनाने का आरोप लगाते हुए लिखा, “वाह मेकर्स, वही पुराना गेम खेल रहे हो।”
ये भी पढ़ें- दिल्ली ब्लास्ट में 8 की मौत: रवीना टंडन ने कहा ‘भयानक खबर’, राघव चड्ढा ने जताया गहरा दुःख
मृदुल तिवारी का एविक्शन कैप्टेंसी टास्क के दौरान हुआ। कैप्टेंसी टास्क के लिए घर में लाइव ऑडियंस की एंट्री हुई थी। इस टास्क में बिग बॉस ने मुख्य द्वार खोलते हुए घोषणा की कि ये दरवाजा तभी बंद होगा, जब यहां से कोई एक बाहर जाएगा। जानकारी के अनुसार, वोट अपील के बाद जिस कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा वोट मिलते, वो कैप्टेंसी का दावेदार बनता, वहीं जिसे सबसे कम वोट मिलते, उसे तुरंत घर से बेघर होना पड़ता।
‘बिग बॉस 19′ में कैप्टेंसी के लिए कंटेस्टेंट्स को तीन टीमों में बांटा गया था:
इसी टास्क के दौरान मृदुल तिवारी को सबसे कम वोट मिले और उन्हें शो से बाहर होना पड़ा।