
बिग बॉस 19 में मालती-अमाल की लड़ाई में कूदी फरहाना भट्ट, फैंस ने कहा- अमाल ही असली कंटेट हैं
Bigg Boss 19: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ जैसे-जैसे अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है, घर के अंदर का रोमांच और प्रतियोगियों के बीच की तनातनी उतनी ही बढ़ती जा रही है। हाल ही में शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें घर के दो सदस्य, अमाल मलिक (Amaal Mallik) और मालती चाहर (Malti Chahar) के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस होते देखा जा रहा है। इस बहस में कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट भी शामिल हो गईं, जिससे मामला और गरमा गया।
इस सप्ताह हुए नॉमिनेशन और मृदुल तिवारी के मिड-वीक एविक्शन के बाद, अब घर में बचे 9 कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला काफी कड़ा हो गया है। प्रोमो देखकर लगता है कि घर में अब हर छोटी बात पर बड़ा हंगामा हो रहा है।
प्रोमो की शुरुआत में देखा जाता है कि अमाल मलिक, मालती चाहर से किसी बात पर कहते हैं, “ऐसे ही नहीं बोल रहा था जनानी।” ‘जनानी’ शब्द सुनते ही मालती चाहर भड़क गईं और उन्होंने तुरंत आपत्ति जताते हुए कहा, “और बोलना बंद करो किसी को जनानी-औरत ये क्या है।” मालती चाहर के इस रिएक्शन से स्पष्ट है कि उन्होंने अमाल के द्वारा इस्तेमाल किए गए इस शब्द को अनुचित माना है।
ये भी पढ़ें- बिहार में एनडीए की बढ़त देख गदगद हुई टीवी की अनुपमा, महिलाओं की आवाज पर की बात
मालती चाहर और अमाल मलिक के बीच की इस बहस में फरहाना भट्ट भी कूद पड़ीं। उन्होंने मालती को शांत करने की बजाय उन पर ही निशाना साधा। फरहाना ने मालती से कहा, “तुम्हारे मुंह से बहुत ही वाहियाद शब्द निकलते हैं, तुम तो चुप ही रहो।” फरहाना के इस बयान से मालती और अमाल के बीच की बहस और अधिक व्यक्तिगत हो गई।
फरहाना की बात पर अमाल मलिक ने मालती से कहा, “और जो आप बोल रही हैं, वो बहुत प्यारा शब्द है। आप अपना जस्टिफिकेशन दे रही हैं।” इस तीखी नोक-झोंक के बाद, वीडियो में मालती चाहर को प्रणीत मोरे से बात करते हुए दिखाया गया है। इस प्रोमो के सामने आते ही नेटिजंस सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं कि “अमाल ही असली कंटेट हैं”। शो का यह नया ड्रामा दर्शकों को और भी ज्यादा बांधे रखेगा।
मृदुल तिवारी के मिड-वीक एविक्शन के बाद अब घर में गौरव खन्ना, मालती चाहर, शहबाज बदेशा, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, अशनूर कौर, कुनिका सदानंद, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे बचे हैं। दिसंबर महीने में ‘बिग बॉस 19’ का फिनाले होने वाला है।






