बिग बॉस 19 के लिए बिग बॉस हाउस की पहली झलक आई सामने
First Glimpse Of BB House: बिग बॉस के दर्शकों के इंतजार की घड़ी अब खत्म हो गई है। बिग बॉस हाउस की पहली झलक सामने आ गई है। बिग बॉस 19 की शुरुआत 24 अगस्त से कलर्स टीवी पर होने वाली है, लेकिन उससे पहले ही बिग बॉस के घर की पहली झलक देखकर दर्शक इस बार की थीम को लेकर चर्चा कर रहे हैं।
बिग बॉस 19 की थीम राजनीति और लोकतंत्र है, जहां डेमोक्रेसी के पहलुओं को दिखाया जाएगा। घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स एक दूसरे के साथ राजनीति का खेल खेलेंगे और उन्हें इस बार टास्क भी राजनीति से जुड़े हुए मिलने वाले हैं। बिग बॉस के घर की पहली झलक सामने आने के बाद दर्शक अब राजनीति और लोकतंत्र से इसका संबंध ढूंढने में लग गए हैं।
ये भी पढ़ें- डिंपल यादव को स्वरा भास्कर ने बताया अपना क्रश, बोलीं- हम सब बायसेक्सुअल ही हैं!
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि बिग बॉस का घर नजर आ रहा है। घर के बाहर गार्डन एरिया में स्विमिंग पूल के पास एक शेर का मुखौटा नजर आ रहा है, जिसने सभी का ध्यान खींचा है। इस बार की थीम और शेर के बीच क्या कनेक्शन है? इसको लेकर लोग कनेक्शन ढूंढ रहे हैं।
बिग बॉस के घर के अंदर की तस्वीर में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है, लेकिन अंदर की सजावट पिछली बार के तुलना में अधिक नजर आ रही है। ढेर सारे जानवरों की तस्वीर और मूर्तियां इस बार देखने को मिल रही है। काउच भी उसी तरह है, बस उसके ऊपर का खोल बदल दिया गया है। पिछली बार के मुकाबले घर में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।
घर के गार्डन एरिया में मुख्य द्वार के पास की बनावट में बड़ा बदलाव किया गया है। मुख्य द्वार का सीधा संबंध ट्रॉफी के साथ होता है, ऐसे में इस बार के ट्रॉफी की डिजाइन क्या होगी इसका भी अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। वहीं लिविंग एरिया में एक बड़ा सा एलइडी टीवी लगा हुआ है, लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि बिग बॉस के घर में संसद का कोई भी निशान मीडिया टूर में नहीं दिखा, सूत्रों ने दावा किया है कि घर में एक असेंबली हाउस बनाया गया है, जिसे मीडिया को नहीं दिखाया गया। उसी असेंबली हाउस में संसद की तरह कंटेस्टेंट्स के बीच राजनीति के खेल को दिखाया जाएगा।