अमाल मलिक और फरहाना भट्ट (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया
Amaal Mallik And Farhana Fight Bigg Boss 19: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस बार घर का माहौल तब गर्म हो गया जब अमाल मलिक और फरहाना भट्ट के बीच बर्तन धोने को लेकर बड़ा झगड़ा हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि अमाल ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक फरहाना माफी नहीं मांगेंगी, वे किचन की ड्यूटी नहीं निभाएंगे।
कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम पर शो का नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों के बीच हुई बहस की झलक दिखाई गई है। प्रोमो के कैप्शन में लिखा गया है, “फरहाना और अमाल के बीच बर्तन धोने पर होगा घर में बवाल।”
वीडियो की शुरुआत में फरहाना, अमाल मलिक को एक अतिरिक्त बर्तन देते हुए नजर आती हैं। इस पर अमाल कहते हैं कि इसे पहले ही खाली कर देना चाहिए था। फरहाना माफी मांगते हुए कहती हैं कि वह भूल गई थीं, जिस पर अमाल उन्हें टोकते हुए कहते हैं, “मत भूला करो।”
इसके बाद फरहाना कहती हैं कि वह खुद बर्तन धो देती हैं, तो अमाल उन्हें ऐसा न करने के लिए कहते हैं। इसी बीच कुनिका सदानंद बीच-बचाव करते हुए फरहाना से कहती हैं कि जब अमाल बर्तन धो रहे हों, तो उन्हें परेशान न करें।
यह बात फरहाना को नागवार गुजरती है और वे भड़क जाती हैं। वह अमाल को ताने मारते हुए कहती हैं कि अगर उन्हें इतना दिक्कत है, तो रसोई का काम छोड़ देना चाहिए। इस पर अमाल मलिक जवाब देते हैं, “मुझे लगा तुम मेरी दोस्त हो, इसलिए इज्जत से कहा था मदद कर दो।”
ये भी पढ़ें- Sabrang Awards 2025 में छाया आम्रपाली-निरहुआ का जलवा, मिला बेस्ट जोड़ी का सम्मान
फरहाना पलटकर कहती हैं, “मुझे इतनी इज्जत मत दो।” अमाल फिर कहते हैं, “जब गलती तुम्हारी है तो मैं क्यों सुनूं? दूसरों का सम्मान करोगी, तभी तुम्हें इज्जत मिलेगी।” बात यहीं खत्म नहीं होती। फरहाना गुस्से में कहती हैं, “निकलो यहां से।” जिस पर अमाल आगबबूला होकर बोलते हैं, “इस घर में अगर कोई मुझे निकल कहेगा, तो मैं किसी की नहीं सुनूंगा।”
ये भी पढ़ें- Sabrang Awards 2025 में छाया आम्रपाली-निरहुआ का जलवा, मिला बेस्ट जोड़ी का सम्मान
बाद में अमाल मलिक घर की कैप्टन नेहल चुडासमा से शिकायत करते हुए कहते हैं कि जब तक फरहाना माफी नहीं मांगतीं, वह बर्तन धोने की ड्यूटी नहीं करेंगे। वहीं फरहाना का जवाब और भी तीखा था- “माफी मांगेगी मेरी जूती!”
(एजेंसी इनपुट के साथ)