बिग बॉस 18 में कौन बनेगा विनर, इस बार कितनी है प्राइज मनी
मुंबई: सलमान खान के टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले को आप कलर्स टीवी पर रात 9:00 बजे से देख सकते हैं। इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी से देखा जा सकता है। लेकिन इसके लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। अगर आपके पास जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन है तो आप इसे आसानी से देख सकते हैं। टीवी पर दिखाए जाने के साथ ही इसे जियो सिनेमा पर भी लाइव प्रीमियम किया जाएगा। रिकॉर्डेड एपिसोड टीवी पर प्रसारित किए जाने से कुछ समय पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर दिखाए जाते हैं, लेकिन ग्रैंड फिनाले का प्रोग्राम पूरी तरह से लाइव होता है।
बिग बॉस 18 में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की अगर बात करें तो इसमें दिल्ली से कारण वीर मेहरा, उज्जैन से विवियन डिसेना, भोपाल से ईशा सिंह, फरीदाबाद से रजत दलाल, रायपुर से अविनाश मिश्रा और पासीघाट से चुम दरांग का नाम शामिल है। इन पांच कंटेस्टेंट्स में से आखरी दिन एक का एलिमिनेशन होगा, बाकी बचे टॉप 3 और टॉप 4 में से कोई एक सूटकेस उठाकर लेकर जाएगा बाकी, बचे तीन में से एक विनर और दो रनरअप होंगे, विनर को 50 लाख की धनराशि प्राइज मनी के तौर पर दी जाती है।
ये भी पढ़ें- सेलिब्रिटी मास्टरशेफ्स सोमवार से शुक्रवार मचाएगा धमाल, निक्की तंबोली
वोटिंग के मामले में विवियन सबसे आगे नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर प्रेडिक्शन करने वाले लोगों ने विवियन को इस सीजन का विनर पहले से ही बता दिया है। उनके मुताबिक 50% से अधिक वोटिंग के साथ विवियन बिग बॉस 18 के विनर बनने जा रहे हैं। जबकि रजत दलाल पहले रनर और करणवीर मेहरा दूसरे रनर अप होंगे। हालांकि प्रेडिक्शन कितना सही साबित होता है ये आने वाले वक्त में पता चलेगा। क्योंकि हर बार बिग बॉस के फाइनल में कुछ बड़ा उलटफेर देखने को मिलता है।