सेलिब्रिटी मास्टरशेफ्स में निक्की तंबोली और तेजस्वी प्रकाश मचाएंगे धमाल
मुंबई: टीवी रियलिटी शो में कुकिंग शो को काफी पसंद किया जा रहा है, यही कारण है की कलर्स टीवी के बाद अब सोनी टीवी पर भी सेलिब्रिटी मास्टरशेफ प्रोग्राम की शुरुआत जल्दी होने वाली है। सोनी टीवी पर आने वाले इस सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की प्रीमियर डेट और टाइम का ऐलान कर दिया गया है। आइए जानते हैं कब से यह शो टीवी पर प्रीमियर होने वाला
सोनी टीवी पर प्रीमियर होने वाले इस शो में तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, फैसल शेख, राजीव अदातिया, अर्चना गौतम और दीपिका कक्कड़ समेत ढेर सारे कलाकार नजर आने वाले हैं। इस दौरान इन सभी कंटेस्टेंट्स को एक दूसरे से लजीज व्यंजन बनाने की चुनौती मिलने वाली है। इनके बनाए गए खाने का परीक्षण करने के लिए वहां पर विकास खन्ना और राजीव बरार जज के तौर पर नजर आएंगे। जबकि शो में होस्टिंग की जिम्मेदारी फराह खान निभाते हुए नजर आ रही हैं। सोनी टीवी पर ये शो 27 जनवरी से रिलीज होने वाला है।
ये भी पढ़ें- क्या बांग्लादेश में पहले ही बन गया था सैफ अली खान पर हमले का प्लान…
सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ की शूटिंग लंबे समय से हो रही थी। सेलेब्स को पैपाराजी ने सेट पर स्पॉट किया था। साथ ही चैनल ने भी लोगों के बीच उत्साह को बनाए रखने के लिए इसके छोटे-छोटे वीडियो शेयर किए थे। कभी कोई हंसता हुए दिखा तो कभी कोई चोटिल होता और रोता हुआ नजर आया था।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि लाफ्टर शेफ्स को अब इस शो से कड़ी चुनौती मिलेगी, लाफ्टर शेफ्स का नया सीजन 25 जनवरी से रिलीज हो रहा है, जो शनिवार और रविवार के दिन 9:30 बजे टीवी पर प्रसारित होगा। लेकिन सेलिब्रिटी मास्टरशेफ पूरे 5 दिन यानी सोमवार से शुक्रवार तक दिखाया जाएगा। यह 27 जनवरी से सोनी टीवी पर रात 8:00 बजे प्रसारित होने वाला है। दर्शक इसे हफ्ते में 5 दिन देख पाएंगे।